scorecardresearch
 

अब बड़े पर्दे पर दिखेगा मुखर्जी नगर, कैसे होती है UPSC की तैयारी? 12वीं फेल का टीजर रिलीज

विक्रांत मैसी 12वीं फेल के लीड एक्टर हैं, जो फिल्म में UPSC की तैयारी करने वाले छात्र की भूमिका निभा रहे हैं. 12वीं फेल की कहानी कॉम्पिटिटिव एग्जाम UPSC के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से प्रेरित है.

Advertisement
X
विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी

'3 इडियट्स' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले विधु विनोद चोपड़ा लंबे समय से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में थे. इंतजार खत्म हुआ. फिल्म प्रोड्यूसर ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल का टीजर रिलीज कर दिया गया है. जानते हैं कि 12वीं फेल की कहानी क्या है. 

Advertisement

12वीं फेल का टीजर रिलीज 
विक्रांत मैसी 12वीं फेल के लीड एक्टर हैं, जो फिल्म में UPSC की तैयारी करने वाले छात्र की भूमिका निभा रहे हैं. 12वीं फेल की कहानी कॉम्पिटिटिव एग्जाम UPSC के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से प्रेरित है. टीजर की शुरुआत दिल्ली के मुखर्जी नगर से होती है. जहां हर रोज हजारों छात्र IAS-PCS के एग्जाम की तैयारी करने आते हैं. 

टीजर में विक्रांत मुखर्जी नगज में कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करते नजर आते हैं. कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करते हुए उन्हें पता चलता है कि वो 12वीं क्लास में फेल हो गए हैं, जो उनके लिए बेहद शॉकिंग था. पर वो हार नहीं मानते और फेल होकर जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने का फैसला लेते हैं. फिल्म उन लोगों को ट्रिब्यूट है, जो अपनी असफलताओं से सीख कर आगे बढ़ने की हिम्मत रखते हैं. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इसलिए इसकी शूटिंग भी रियल लोकेशन रियल छात्रों के साथ की गई है. 

Advertisement

गदर 2 के साथ दिखाया जाएगा  
शुक्रवार को सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हो रही है. 12वीं फेल के टीजर को गदर 2 के साथ थिएटर में दिखाया जाएगा. फिल्म अनुराग पाठक के नॉवेल 12वीं फेल पर आधारित है. ये नॉवेल IPS मनोज कुमार शर्मा और IRS अधिकारी श्रद्धा जोशी के संघर्ष के बारे में है. फिल्म में शांतनु मोइत्रा ने 'रीस्टार्ट' नाम का गाना भी कंपोज किया है. गाना छात्रों को हार ना मानने के लिए प्रेरित करता है.  

विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म इस साल 27 अक्टूबर को रिलीज होगी. 12वीं फेल को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म के टीजर तो फैंस का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. अब बस फिल्म रिलीज का इंतजार है. 

 

Advertisement
Advertisement