scorecardresearch
 

Vikrant Massey को तोहफे में मिली गुलजार साहब की जूतियां, एक्टर ने खुद को बताया लकी

व‍िक्रांत को अपने जन्मद‍िन से पहले गुलजार साहब की जूत‍ियां तोहफे में मिली हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन जूतियों की फोटो शेयर कर लिखा 'गुलजार साहब की पहनी हुई जूती...क्या सौभाग्य पाया है.'

Advertisement
X
व‍िक्रांत मैसी
व‍िक्रांत मैसी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व‍िक्रांत मैसी का आज बर्थडे
  • मेघना गुलजार ने दिया तोहफा

छपाक स्टार विक्रांत मैसी 3 अप्रैल को अपना 36वां जन्मद‍िन मना रहे हैं. उनका यह बर्थडे इस बार छपाक डायरेक्टर मेघना गुलजार ने काफी खास बना दिया है. मेघना ने व‍िक्रांत को उनके जन्मद‍िन से पहले एक स्पेशल तोहफा दिया है. यह तोहफा कुछ और नहीं बल्क‍ि मेघना के पापा और ल‍िर‍िस‍िस्ट गुलजार साहब के फुटव‍ियर्स हैं. 

Advertisement

व‍िक्रांत को अपने जन्मद‍िन से पहले गुलजार साहब की जूत‍ियां तोहफे में मिली हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन जूतियों की फोटो शेयर कर लिखा 'गुलजार साहब की पहनी हुई जूती...क्या सौभाग्य पाया है.' सुनहरे रंग की यह नागरा जूती देखने में बड़े शानदार हैं. व‍िक्रांत ने मेघना का दिया खत भी शेयर किया है. इसमें मेघना ने लिखा- 'प्यारे विक्रांत, ये बहुत दिनों से कर्ज था. पर मैं खुश हूं क‍ि अब मैंने ये कर दिया है! तुम्हें एक खूबसूरत जन्मद‍िन मुबारक और तुम्हारा कल सुनहरा हो! Love Meghna.' 

Alia Bhatt ने उड़ाया अपने वॉकिंग स्टाइल का मजाक, बोलीं- मेरी चाल बत्तख जैसी

व‍िक्रांत मैसी इंस्टाग्राम स्टोरी

सारा अली खान के साथ है अपकम‍िंग फिल्म 

व‍िक्रांत और मेघना ने फिल्म छपाक में साथ काम किया है. मेघना, छपाक की डायरेक्टर हैं और व‍िक्रांत ने फिल्म में दीप‍िका पादुकोण के अपोज‍िट रोल निभाया था. उन्हें पिछली बार ओटीटी मूवी लव हॉस्टल में देखा गया था. इसमें व‍िक्रांत और सान्या मल्होत्रा साथ नजर आए थे. अब उनकी आने वाली फिल्मों में Gaslight है. इसमें वे सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे. एक्टर कुछ दिनों पहले ही सारा अली खान के साथ फ‍िल्म की शूट‍िंग कर गुजरात से लौटे रहे हैं.  

Advertisement

DID Lil Masters: Sonali Bendre ने किया कुछ ऐसा, इंप्रेस Geeta Kapur ने किया सजदा, Mouni Roy के छलके आंसू 

फरवरी में हुई शादी 

एक्टर अभी पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर भी खूब चर्चा में थे. उन्होंने 18 फरवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर के साथ शादी की है. उनकी शादी हिमाचल प्रदेश में पर‍िवार और करीब‍ियों की मौजूदगी में हुई. विक्रांत और शीतल की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement