विक्रांत मैसी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में विक्रांत को तापसी पन्नू और हर्षवर्धन राणे के साथ फिल्म हसीन दिलरुबा में देखा गया था. हसीन दिलरुबा के प्रमोशन के दौरान तापसी पन्नू ने कहा था कि विक्रांत और हर्षवर्धन फिल्म में उनके साथ इंटिमेट सीन करने को लेकर डरे हुए थे. अब इस बारे में विक्रांत मैसी ने सफाई देते हुए कहा है कि तापसी पन्नू की कही बात को मीडिया ने क्लिक बिट के लिए उठाया था.
विक्रांत मैसी ने दी सफाई
एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने कहा कि तापसी पन्नू मजाकिया इंसान हैं, जो पांच मिनट भी चुप नहीं बैठ सकतीं और उन्होंने विक्रांत और हर्ष के बारे में यह बयान मजाक में दिया था. जब विक्रांत से पूछा गया कि क्या वह सही में इंटिमेट सीन्स को करने में डर रहे थे. तब उन्होंने कहा, 'नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. तापसी बहुत मजाकिया है. वह हंसती रहती है पूरा टाइम.'
क्या असली हैं हसीन दिलरुबा के दिनेश पंडित? तापसी पन्नू ने पढ़ीं जिनकी किताबें, जानें सच
आर्टिकल के लिए मीडिया ने उठाई बात
उन्होंने आगे कहा, 'उसने एक इंटरव्यू में मजाक में कहा था- इंटिमेट सीन करते हुए ये लड़के डर रहे थे. और फिर कुछ पब्लिकेशन ने इसे उठा लिया जो क्लिक बेट हेडलाइन और आर्टिकल में विश्वास करते हैं, क्योंकि इन आर्टिकल्स की वजह से उन्हें लोगों के बीच पहुंचने का मौका मिलता है. इन आर्टिकल्स की वजह से हालांकि हमें भी लोगों के बीच पहुंचने का मौका मिलता है. यह एक बढ़िया सिम्बॉलिक रिश्ता है, और हमें इसकी चिंता नहीं है.'
विक्रांत ने कहा, 'मुझे इस बात को साफ करना है कि कोई भी, किसी चीज से डरा हुआ नहीं था. हम सभी प्रोफेशनल लोग हैं. अगर किसी का नम्र स्वभाव उसके डरे होने की तरह लिया जा रहा है तो लोगों को रिश्तों के अलग-अलग पहलुओं को समझने की जरूरत है.'
हसीन दिलरुबा: क्रिटिक्स ने लगाया टॉक्सिक प्यार के महिमामंडन का इल्जाम, तापसी पन्नू ने दिया जवाब
तापसी ने कही थी ये बात
बता दें कि तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे उम्मीद है कि मैंने दोनों लड़कों सहज महसूस करवाया है, क्योंकि उन्हें देखकर लग रहा था कि वह डरे हुए हैं. उन्हें लगा पता नहीं ये क्या करेगी हमारे साथ. दोनों लड़के, मुझे लगता है कि डरे हुए थे, क्योंकि शायद मेरी इमेज ऐसी है या पता नहीं क्या दिक्कत थी...लेकिन मैं विनिल के पास जाकर दोनों की शिकायत करती थी.'
फिल्म में साथ नजर आए तापसी-विक्रांत
हसीन दिलरुबा फिल्म की बात करें तो इसमें तापसी पन्नू ने रानी का किरदार निभाया है. विक्रांत उनके पति ऋषु बने हैं तो वहीं हर्षवर्धन राणे उनके बॉयफ्रेंड बने हैं. फिल्म का निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया है. इसकी कहानी को कनिका ढिल्लों ने लिखा है. हसीन दिलरुबा को काफी निगेटिव रिव्यू मिले हैं. इसपर स्क्रीन राइटर कनिका ने कहा कि रिव्यू देने वाले 'एक्सपर्ट्स' अयोग्य होते हैं.