पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने शादी रचाई है. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर विक्रांत मैसी ने गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर संग वैलेंटाइन डे के मौके पर शादी कर ली है. पिंकविला के मुताबिक, दोनों ने परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई है. सूत्र का कहना है कि विक्रांत और शीतल ने वर्सोवा वाले घर पर रजिस्टर्ड मैरिज की है. कुछ दिनों पहले ही दोनों ने इस तरह शादी रचाने के लिए डेट फाइनल की थी. दोनों की ही फैमिली काफी खुश हैं.
गुपचुप रचाई शादी
साल 2019 दिसंबर में विक्रांत ने गर्लफ्रेंड शीतल संग फोटो शेयर कर जानकारी दी थी कि दोनों ने सगाई कर ली है. जून 2020 में विक्रांत ने शीतल के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखी थी. विक्रांत ने लिखा था, "कुछ भी इस तस्वीर में खास नहीं है, बस एक इंसान खास है जो हमेशा से ही मेरे साथ रहा है. यह मेरी रॉक हैं. मुझे बस बताने का मन हुआ कि आपके साथ लाइफ में कुछ भी क्यों न हो जाए, सनशाइन रहे या बारिश रहे, हमेशा परिवार और अपने चाहने वालों को प्यार करो और उनका आभार प्रकट करो."
विक्रांत ने आगे लिखा कि फर्क नहीं पड़ता कि आप कुछ भी करें, आप जैसे भी रहें, कितना भी पैसा कमाएं, ये लोग हमेशा आपके साथ रहेंगे. थोड़ा वक्त रुको और इनका आभार प्रकट करने के लिए समय निकालो. इन्होंने आपकी लाइफ में आपके लिए बहुत कुछ किया है.
विक्रांत मैसी का खुलासा, बॉलीवुड में टीवी एक्टर होने पर मिलते थे ताने, मैंने खुद को किया साबित
विक्रांत और शीतल हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. एक्टर जी5 के शो 'लव होस्टल' की रिलीज की तैयारियों में व्यस्त हैं. यह ऑनर किलिंग पर आधारित है. इसके अलावा विक्रांत के पास और भी प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वह व्यस्त चल रहे हैं. इसमें देवांग भावसर की फिल्म 'ब्लैकआउट', संतोष सिवान की 'मुंबईकर' और पवन कृपलानी की 'गैसलाइट' शामिल है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, सारा अली खान संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.