scorecardresearch
 

पहले सेक्स सीन्स और गालियां होती थीं...OTT कंटेंट में बदलाव पर विक्रांत मैसी ने कही ये बात

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी, तब से लेकर अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म और उसके कंटेंट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. विक्रांत मैसी ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स एक्सप्लोर किए हैं और वो इसके लिए काफी ग्रेटफुल हैं. 

Advertisement
X
विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म में आए कई बदलाव
  • विक्रांत ने कई वेब सीरीज में लूटी वाहवाही

विक्रांत मैसी बॉलीवुड के उन शानदार एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. विक्रांत कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. एक्टर को फैंस का बेशुमार प्यार और वाहवाही मिली है. विक्रांत को हाल ही में 'Forensic' फिल्म में देखा गया, जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. 

Advertisement

ओटीटी पर क्या बोले विक्रांत?

विक्रांत मैसी ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी, तब से लेकर अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म और उसके कंटेंट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. विक्रांत मैसी ने news18 संग बातचीत में इस बदलाव के बारे में खुलकर अपनी राय रखी.

एक्टर ने कहा कि जब उन्होंने एक्टिंग में करियर की शुरुआत की थी, तब बहुत कम प्लेटफॉर्म थे. उन्होंने कहा कि उस टाइम ओटीटी पर मौजूद सभी कंटेंट में एब्यूसिव लैंग्वेज और कई ज्यादा सेक्स सीन्स होते थे. लेकिन अब ओटीटी एक नए शेप में सामने आ रहा है. 

Bharti Singh Birthday: न जिम-न योग, भारती सिंह ने कैसे घटाया था 15 किलो वजन? बर्थडे पर जानिए कॉमेडियन का वेट लॉस सीक्रेट 

कितना बदला ओटीटी का कंटेंट?

विक्रांत मैसी ने कहा कि लोगों को समझ नहीं आता था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उस तरह के कंटेंट पर कैसे रिएक्ट किया जाए और कई बार वो ओवरबोर्ड हो जाते थे. लेकिन अब ओटीटी का एक स्ट्रक्चर और प्रोफेशनलिज्म है. विक्रांत मैसी ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स एक्सप्लोर किए हैं और वो इसके लिए काफी ग्रेटफुल हैं. 

Advertisement

फॉरेंसिक में छाए विक्रांत

विक्रांत मैसी की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'Forensic'  में देखा गया. साइकोलॉजिल थ्रिलर फिल्म को  Zee5 प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. फॉरेंसिक 2020 में आई मलयालम फिल्म की रीमेक है. इसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement