scorecardresearch
 

दारा सिंह की मौत के बाद पार्टी कर रहे थे बेटे विंदू, शोक जताने पहुंचे अमिताभ रह गए दंग, फिर...

विंदू ने बताया कि पिता की मौत के बाद उन्होंने उनकी जिंदगी को सेलिब्रेट करने का फैसला किया था. इसके लिए घर में शैम्पेन खोली गई थीं. हालांकि यही वो पल था जब अमिताभ बच्चन शोक जताने के लिए उनके घर पहुंचे थे. बच्चन ने जो देखा उसे वो बहुत हैरान रह गए थे.

Advertisement
X
विंदू दारा सिंह, अमिताभ बच्चन
विंदू दारा सिंह, अमिताभ बच्चन

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रहे दारा सिंह को आज भी याद किया जाता है. डायरेक्टर रामानंद सागर की 'रामायण' में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था. इसी किरदार ने उन्हें अमर कर दिया. आज भी चाहनेवाले दारा सिंह को हनुमान के ही रूप में याद करते हैं. दारा सिंह का निधन 83 साल की उम्र में साल 2012 में हुआ था. उनके बेटे विंदू दारा सिंह ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्हें लेकर बात की है.

Advertisement

पिता की मौत पर विंदू ने की पार्टी

विंदू ने बताया कि पिता की मौत के बाद उन्होंने उनकी जिंदगी को सेलिब्रेट करने का फैसला किया था. इसके लिए घर में शैम्पेन खोली गई थीं. हालांकि यही वो पल था जब अमिताभ बच्चन शोक जताने के लिए उनके घर पहुंचे थे. बच्चन ने जो देखा उसे देखकर उन्हें लगा कि दारा सिंह के घर में पार्टी चल रही है. इस बात से वो बहुत हैरान हो गए थे.

सिद्धार्थ कानन से बातचीत में विंदू दारा सिंह ने कहा, 'मेरे पिता ने कहा था कि जब मैं मर जाऊंगा तो मेरी जिंदगी का जश्न मनाना. रोना नहीं.' दारा सिंह के निधन के बाद उनका पूरा परिवार साथ था. लोग उनके घर शोक जताने पहुंचे थे. विंदू ने आगे कहा, 'रात को सारा परिवार वहीं था. बहनें-जीजा जी सब लोग. हमने सोचा पापा ने कहा था मेरी जिंदगी का जश्न मनाना. तो सबको अलविदा कहने के बाद हमने शैम्पेन खोलने का फैसला किया. हम पार्टी करने लगे और कहने लगे- 'पापा के नाम, पापा के नाम'.'

Advertisement

देखकर अमिताभ को लगा झटका

जब विंदू और उनका परिवार पार्टी के बीच में था तब घर की डोर बेल बजी और वो दरवाजे पर अमिताभ बच्चन को देख हैरान रह गए. उन्होंने इस बारे में कहा, 'डोर बेल बजी और हमने देखा अमिताभ बच्चन आए हैं. वो वहां संवेदनाएं व्यक्त करने आए थे. उन्होंने जरूर सोचा होगा कि ये सब क्या हो रहा है?' अमिताभ रात को विंदू के घर पहुंचे थे, क्योंकि वो पूरा दिन शूटिंग कर रहे थे.

विंदू ने आगे बताया, 'उन्होंने पूछा- ये क्या चल रहा है? हमने कहा- पापा ने कहा था मेरी जिंदगी का जश्न मनाना.' उन्होंने हमने थंब्स अप दिया और फिर पूछा कि मां कहां है. हमने उन्हें बताया और वो जाकर मां के साथ बैठे. लेकिन उन्हें हमें देखकर झटका तो लगा था.

विंदू दारा सिंह फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रहे हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म 'फोरेंसिक' में देखा गया था, जो 2022 में आई थी. इसके अलावा वो विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement