बॉलीवुड की सबसे बड़ी पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' की चर्चा कई हफ्तों से चली आ रही है. फिल्म ने जिस तरह से लोगों पर अपनी छाप छोड़ी है उसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी हर किसी के दिल को छू गई है. विक्की कौशल और अक्षय खन्ना का काम लोगों को पसंद आया. लेकिन उनके साथ एक्टर विनीत कुमार सिंह भी अपने किरदार 'कवि कलश' की वजह से छा गए. एक्टर को अब लोगों की तरफ से तारीफें सुनने मिल रही है.
जब 'अग्ली' देखकर रणबीर ने किया था विनीत कुमार सिंह को कॉल
हाल ही में हुई एक बातचीत में विनीत ने अपने स्ट्रगल और 'छावा' की सक्सेस पर बात की है. साथ ही उन्होंने एक खास पल को भी याद किया जब एक्टर रणबीर कपूर ने फिल्म 'अग्ली' में उनका काम देखकर उन्हें कॉल किया था. हालांकि विनीत ने बताया कि उन्हें इस बात पर तब यकीन नहीं हुआ था. उन्हें लगा था कि शायद उनका कोई दोस्त उनके साथ मजाक कर रहा था.
विनीत ने कहा, 'मुझे रणबीर कपूर का काम पसंद है. जब उन्होंने साल 2013 में फिल्म अग्ली देखी थी, तब मुझे एक कॉल आया था और एक आदमी ने मुझसे कहा था कि विनीत मैं रणबीर बोल रहा हूं. मैंने तुरंत सोचा कि मेरा कोई रणबीर नाम का दोस्त नहीं है. मैंने कहा कि हां कौन? उस समय तक अग्ली रिलीज भी नहीं हुई थी लेकिन उन्होंने देख ली थी. मुझे विश्वास नहीं हुआ जब उन्होंने कहा कि मैं रणबीर कपूर बात कर रहा हूं. पिछले 13 सालों में ऐसा मेरे साथ कभी नहीं हुआ था.'
विनीत को लगा रणबीर नहीं, कोई और कर रहा उनके साथ प्रैंक
विनीत आगे बताते हैं कि इस दौरान उन्हें लगने लगा था कि उनके साथ कोई दोस्त प्रैंक कर रहा है. उन्होंने बताया, 'मुझे लगा कि मेरे कुछ दोस्त थोड़े शरारती हैं और उन्हीं में से कोई मेरे साथ प्रैंक कर रहा है. मैंने दोबारा कहा कि कौन है, बता दे भाई? लेकिन बाद में ये यकीन हो गया था कि वो रणबीर ही थे. फिर हमने कुछ समय तक बातें की. उन्होंने अग्ली के बारे में काफी सारी अच्छी बातें की.'
एक्टर आगे कहते हैं कि वो भी रणबीर को मैसेज करके उनके काम की सराहना करते हैं. उन्हें खुशी है कि दो एक्टर्स एक-दूसरे के काम को बढ़ावा देते हैं. 'ये बहुत खूबसूरत बात है कि एक आर्टिस्ट दूसरे आर्टिस्ट के काम को बढ़ावा देता है. मैं क्या ही दे दूंगा रणबीर कपूर को? उन्हें कोई जरूरत नहीं थी मुझे ये बताने की लेकिन ये उनका अच्छा बरताव है. जब भी मुझे लगता है कि उन्होंने किसी प्रोजेक्ट में अच्छा काम किया है, मैं ये बात उन्हें हमेशा बताता हूं. हमारे अंदर एक-दूसरे के लिए वो सम्मान है.'
अनुराग कश्यप की फिल्म 'अग्ली' को क्रिटिक्स की तरफ से काफी प्यार मिला था. फिल्म में विनीत का किरदार सपोर्टिंग रोल में जरूर था लेकिन उनका काम दमदार था. साल 2014 में आई इस फिल्म को रणबीर ने तब देखा जब वो अनुराग कश्यप के साथ 'बॉम्बे वेल्वेट' में काम कर रहे थे. उस दौरान दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल का परफॉरमेंस नहीं किया था.