scorecardresearch
 

Emmy Awards 2021: कुर्ता पहनकर समारोह में पहुंचे Vir Das, बताया क्यों नहीं पहनी डिजाइनर ड्रेस

वीर दास International Emmy Awards 2021 में शॉर्ट व्हाइट कुर्ते के साथ ब्लैक बटन डाउन जैकेट और ब्लैक पैंट्स पहनकर पहुंचे थे. उनका यह आउटफ‍िट NIFT के एक स्टूडेंट ने डिजाइन किया था. वीर ने अपने आउटफ‍िट पहनने की वजह भी साझा की थी.

Advertisement
X
वीर दास
वीर दास
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एमी अवॉर्ड जीतने से चूके वीर दास
  • छात्र के डिजाइन किए आउटफ‍िट में समारोह में की श‍िरकत
  • बताया क्यों नहीं पहनी डिजाइनर ड्रेस

अंतराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड 2021 में वीर दास अवॉर्ड जीतने से भले ही चूक गए पर लोगों का दिल जीतने में वे कामयाब हो गए हैं. इस प्रतिष्ठ‍ित अवॉर्ड समारोह के लिए वीर दास बेहद खास आउटफ‍िट में पहुंचे थे. उन्होंने किसी डिजाइनर ड्रेस को नहीं बल्क‍ि एक फैशन स्टूडेंट के डिजाइन किए आउटफ‍िट को पहना था. 

Advertisement

वीर दास International Emmy Awards 2021 में शॉर्ट व्हाइट कुर्ते के साथ ब्लैक बटन डाउन जैकेट और ब्लैक पैंट्स पहनकर पहुंचे थे. उनका यह आउटफ‍िट NIFT के एक स्टूडेंट ने डिजाइन किया था. वीर ने अपने आउटफ‍िट पहनने की वजह भी साझा की थी. 

इस वजह से नहीं पहनी डिजाइनर ड्रेस 

उन्होंने डिजाइनर की फोटो के साथ एक पोस्ट में लिखा था- 'याद है मैं कुछ नए डिजाइनर्स के बारे में पूछा था? प्रदीप एक छात्र ने मुझे जवाब दिया था. मैं शायद उसके बनाए कपड़े पहनूंगा और Emmys में वही पहनकर जाउंगा. मैं कोई महंगा डिजाइनर ड्रेस नहीं पहनना चाहता हूं. मैं किसी नए और स्ट्रगल कर रहे डिजाइनर को दुनिया के सामने लाना चाहता था. प्रदीप से मिलिए.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vir Das (@virdas)

कटरीना के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' में विक्की कौशल की Ex हरलीन सेठी का बेली डांस, VIDEO

Advertisement

वीर ने यह भी बताया था कि वे इस आउटफ‍िट को अवॉर्ड फंक्शन के बाद चैरिटी के लिए ऑक्शन में देने वाले हैं. NIFT में फोर्थ ईयर के स्टूडेंट प्रदीप के कपड़ों में वीर वाकई शानदार लग रहे थे. 

विनर्स अनाउंसमेंट के बाद वीर का थैंक्यू पोस्ट 

एमी अवॉर्ड के विजेताओं के नाम की अनाउंसमेंट के बाद वीर ने एक थैंक्यू पोस्ट लिखा है-  'मुझे अंतराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉमेडी के लिए नॉमिनेट किया गया था, जोक्स के लिए. Call My Agent, एक बड़ा खूबसूरत शो जो मुझे बहुत पसंद है, वह जीती. लेक‍िन मुझे ये मेडल मिला और वहां क्रिस्पी चीज टॉप‍िंग के साथ मजेदार सलाद खाया. अपने देश को रिप्रेजेंट करना गर्व की बात थी. @iemmys शुक्रिया भारत के लिए. हमेशा भारत के लिए.'

Who is Vir Das? कौन हैं कॉमेडियन Vir Das जिनकी कविता 'मैं उस भारत से आता हूं' पर हो रहा बवाल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vir Das (@virdas)

बता दें एमी अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के लिए स्कॉट‍िश एक्टर David Tennat (Des), बेस्ट कॉमेडी के लिए फ्रेंच शो Call My Agent Season 4 और बेस्ट ड्रामा की कैटेगरी में इजरायली प्रोडक्शन तेहरान ने एमी अवॉर्ड पर अपना कब्जा जमाया. इस प्रतिष्ठ‍ित अवॉर्ड शो का आयोजन न्यूयॉर्क में किया गया था. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement