scorecardresearch
 

83 फिल्म पर Virat-Anushka का रिव्यू, रणवीर सिंह की एक्टिंग से इंप्रेस कोहली

जिन लोगों ने फिल्म देख ली है वो तो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. देश को प्राउड फील कराने वाली इस मूवी की तारीफ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी की है. इसके अलावा अनुष्का शर्मा को भी ये मूवी काफी पसंद आई है.

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने देख ली 83
  • कपल को खूब पसंद आई रणवीर सिंह की एक्टिंग

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 रिलीज हो चुकी है और फिल्म को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. मूवी को देखने के लिए लोगों के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. और जिन लोगों ने फिल्म देख ली है वो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. देश को प्राउड फील कराने वाली इस मूवी की तारीफ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी की है. इसके अलावा अनुष्का शर्मा को भी ये मूवी काफी पसंद आई है. 

Advertisement

विराट-अनुष्का ने की तारीफ

विराट कोहली ने ट्विटर पर फिल्म को लेकर अपने इमोशन्स शेयर किए. उन्होंने लिखा कि- इससे बढ़िया अंदाज में मैं भारतीय क्रिकेट के इतिहास के इस स्वर्णिम पलों को दोबारा नहीं जी सकता था. एक शानदार मूवी जो आपको वर्ल्ड कप 1983 से जुड़ी भावनाओं और यादों से कनेक्ट कराती है. बहुत ही शानदार प्रदर्शन. 

अनुष्का ने की फिल्म की तारीफ
अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

 

विराट कोहली ने खासतौर पर फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करने वाले रणवीर सिंह की भी तारीफ की. रणवीर के बारे में बात करते हुए विराट ने लिखा कि- @RanveerOfficial का लेवल तो एकदम ही अलग था. सभी ने सराहनीय काम किया. @therealkapildev @kabirkhankk. इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की और पूरी कास्ट की तारीफ की है. इसके अलावा उन्होंने स्पेशली रणवीर सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि- आपने फिल्म में कमाल कर दिया. हर एक फ्रेम में आप बेमिशाल दिखे. आप ब्रिलियेंट हैं. सभी की परफॉर्मेंस बढ़िया है. वेल प्लेड टीम 83.

Advertisement

Christmas पर किम शर्मा-लिएंडर पेस का रोमांस, Kiss करते हुए शेयर की फोटो

83 की अच्छी कमाई 

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है. मूवी का इंतजार फैंस कोरोना काल के पहले से कर रहे थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म से आगे भी अच्छी कमाई की उम्मीद है. मगर इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में कई राज्यों में नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है. इसका असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement