
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक दूसरे के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है. विराट और अनुष्का फैंस को कपल गोल्स देते हैं. अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के साथ यूके में हैं. दोनों वहां एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. विराट और अनुष्का दोनों ही फैंस के साथ लगातार खूबसूरत तस्वीरें भी कर रहे हैं.
विराट-अनुष्का ने एन्जॉय किया लंच
विराट कोहली ने अब एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी लेडी लव अनुष्का शर्मा के साथ लंच डेट की अडोरेबल फोटो साझा की है. फोटो में विराट कोहली मुस्कुराते हुए सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा उनके बरारबर में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. सेल्फी में पोज देते हुए अनुष्का ब्लश करते हुए भी नजर आ रही हैं. फोटो में विराट और अनुष्का की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
फोटो देखकर साफ जाहिर है कि दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक लंच डेट एन्जॉय कर रहे हैं. फोटो में दोनों की खुशी और एक दूसरे के लिए प्यार साफ देखा जा सकता है.
VIDEO: 'तारक मेहता...' की सोनू हैं शानदार क्लासिकल डांसर, 'पिया तो से' गाने पर थिरकती आईं नजर
अनुष्का ने शेयर की ग्रुप फोटो, रोमांटिक पोज देते नजर आए अथिया-केएल राहुल
विराट-अनुष्का की केएल राहुल-अथिया शेट्टी संग मस्ती
बता दें कि हाल ही में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली, केएल राहुल, अथिया शेट्टी और अन्य लोगों के साथ इंग्लैंड से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. उसके बाद केएल राहुल ने भी लड़कों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. सभी लोग इंग्लैंड में एक दूसरे के साथ खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इंटरनेट पर सभी की तस्वीरें धूम मचा रही हैं.
अनुष्का और विराट के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने एक दूसरे को लगभग छह साल डेट करने के बाद 2017 में शादी की थी. पिछले साल दोनों ने अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. इस साल जनवरी के महीने में उन्होंने अपने पहले बच्चे वामिका का स्वागत किया.