scorecardresearch
 

विराट कोहली सुपर डांसर 4 के कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख रह गए हैरान, आए गूसबम्प्स

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी सुपर डांसर 4 के एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के मुरीद बन गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक बच्चे को बधाई दी और उसकी परफॉर्मेंस को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुपरडांसर 4 कंटेस्टेंट से इंप्रेस विराट कोहली
  • इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर की तारीफ

डांसिंग रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं. उनके डांस को दुनिया पसंद कर रही है. सुपर डांसर 4 पॉपुलर डांस शो में से एक था. अब भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी सुपर डांसर 4 के एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के मुरीद बन गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक बच्चे को बधाई दी और उसकी परफॉर्मेंस को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

Advertisement

संचित की परफॉर्मेंस में जीता दिल 

सुपर डांसर 4 के कंटेस्टेंट संचित चनाना की परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया है. इसमें एक नाम अब विराट कोहली का भी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर संचित की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- बहुत कम बार ऐसा देखने को मिला है जब मैं किसी की शानदार प्रतिभा का कायल हो गया हूं. अरिजीत सिंह इकलौते इंसान हैं जिनका टैलेंट मुझे इमोशनल कर देता है. मगर अब मैं यूट्यूब पर इस बच्चे के डांस वीडियो को देख अचंभे में हूं.

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट हुए शॉक

संचित की परफॉर्मेंस ने मेरे रौंगटे खड़े कर दिए हैं. मैंने कभी भी अपने जीवन में इस तरह की किसी भी परफॉर्मेंस का अनुभव नहीं किया है जिसमें इतना ऑर्गनिक और डिवाइन फील आया हो. भगवान आपको हर बला से बचाए और आपकी रक्षा करे. आप वाकई में बहुत खास हैं. हैट्स ऑफ. बता दें कि संचित और उनकी सुपरगुरु वर्तिका झा ने फाइनल्स में जगह बनाई थी. सुपर डांसर 4 की ट्रॉफी तो फ्लोरिना गोगोई ने जीती थी जबकी संचित सेकेंड रनरअप रहे थे.

Advertisement

Bigg Boss: अफसाना-शमिता पर भड़कीं Gauahar Khan, पूछा- क्या सोचने की क्षमता खो दी है?

सबसे फेवरेट हैं संचित

ट्रिब्युन की एक रिपोर्ट की मानें तो संचित को पहले सुपरडांसर के पिछले सीजन के ऑडिशन से रिजेक्ट कर दिया गया था. इस बार उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया. उन्हें एक्ट्रेस नीलम कोठारी द्वारा मिनी ऋतिक रोशन भी कहा गया था. इसके अलावा उन्हें गोविंदा की तरफ से जैकेट भी मिला था. सुपर डांसर 4 में गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी और अनुराग बसु नजर आए थे.

 

Advertisement
Advertisement