विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के प्रोफेशन को सपोर्ट करते दिखे हैं. अनुष्का के काम की तारीफ विराट कई बार सोशल मीडिया पर कर चुके हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि पत्नी अनुष्का की कौन सी फिल्म विराट के दिल के काफी करीब है. चलिए बताते हैं.
अनुष्का की इस फिल्म के दीवाने हैं विराट
अनुष्का की फिल्म जिसे करण जौहर ने बनाय था- ऐ दिल है मुश्किल, विराट कोहली को काफी पसंद है. आलम ये है कि विराट इस मूवी को कई बार देख चुके हैं. विराट कोहली के अनुसार, फिल्म ऐ दिल है मुश्किल ने उनके दिल को छू लिया था. वे कहते हैं- ऐ दिल है मुश्किल में अनुष्का का वो कैरेक्टर मेरा सबसे फेवरेट है. मैं आज भी अनुष्का को ये बात बताता हूं. कभी कभी मैं जब बैठा होता हूं तो यूट्यूब खोलकर उस सीक्वेंस को फिर से देखता हूं जब अनुष्का को कैंसर होता है और रणबीर कपूर वापस आते हैं, उस गाने ने मेरे दिल को छू लिया था.
इंडियन आइडल की ट्रोलिंग पर बोले आदित्य- IPL बंद होने का गुस्सा शो पर निकाल रहे
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की बात करें तो इसे करण जौहर ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. मूवी सुपरहिट रही थी. इसमें अनुष्का शर्मा के अलावा रणबीर कपूर, फवाद खान और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थे. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों ने काफी पसंद किया था.
आंध्र प्रदेश के पूर्व CM का पोता है ये एक्टर, आलिया भट्ट संग आएगा नजर
वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. दोनों के घर बेटी ने जन्म लिया है. जिसका नाम वामिका रखा गया है. कपल ने सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो शेयर की है लेकिन अभी तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. पिछले दिनों अनुष्का अपनी बेटी को गोद में लिए एयरपोर्ट पर कैप्चर हुई थीं. उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.