scorecardresearch
 

Virat-Anushka Anniversary: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को कभी नहीं किया प्रपोज, जानते हैं क्यों?

जब बात सेलेब्स के रिलेशनशिप की आती है, तो मन में यही ख्याल आता है कि इन्होंने एक-दूसरे को काफी ग्रैंड तरीके से प्रपोज किया होगा. पर सच में हमेशा ऐसा नहीं होता है. इसका सबसे बड़ा सबूत विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का रिलेशनशिप है. एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने उनके और अनुष्का के रिश्ते पर बात करते हुए प्रपोजल का जिक्र किया था.

Advertisement
X
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट-अनुष्का की अनकही कहानी
  • विराट ने पार्टनर को नहीं किया प्रपोज
  • बिना प्रपोजल वाली प्यारी सी लवस्टोरी

Virat-Anushka Anniversary: 11 दिसंबर 2017, यही वो तारीख है. जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी शादी के बंधन में बंधी थी. सबकी नजरों से बच कर दोनों ने इटली के टस्कनी में सात फेरे लिये थे. शादी से पहले विराट-अनुष्का के अफयेर की खबरें भी आती थीं, लेकिन दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप पर कभी खुल कर नहीं बोला. पर इस खमोशी में भी एक सच्चाई थी, जो इनके रिश्ते की अनकही कहानी बयां करती थी. विराट-अनुष्का के रिश्ते की कई ऐसी बातें हैं, जो आज भी उनके फैंस को पता नहीं है. चलिये आज कपल की जिंदगी से जुड़े एक ही किस्से के बारे में जानते हैं. 

Advertisement

विराट ने अनुष्का को नहीं किया था प्रपोज
जब बात सेलेब्स के रिलेशनशिप की आती है, तो मन में यही ख्याल आता है कि इन्होंने एक-दूसरे को काफी ग्रैंड तरीके से प्रपोज किया होगा. पर सच में हमेशा ऐसा नहीं होता है. इसका सबसे बड़ा सबूत विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का रिलेशनशिप है. दुनिया को लगता होगा कि विराट ने अनुष्का से काफी रोमांटिक होकर अपने दिल की बात कही होगी. पर सच्चाई वो नहीं है, जो हम और आप सोचते हैं. हकीकत में विराट कोहली ने अनुष्का को कभी प्रपोज ही नहीं किया. 

Ali Akbar: फिल्ममेकर अली अकबर अपनाएंगे हिंदू धर्म, फैसले की वजह भी बताई

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने उनके और अनुष्का के रिश्ते पर बात करते हुए प्रपोजल का जिक्र किया था. विराट का कहना था कि वो और अनुष्का साथ थे. पर उन्हें कभी अनुष्का को प्रपोज करने की जररूत नहीं पड़ी. विराट का मानना था कि उन्हें पता था कि वो और अनुष्का शादी करने वाले हैं. इसलिये ये सब करने की जरूरत नहीं है. विराट कहते हैं कि 'जब आप प्यार में होते हैं, तो हर दिन वैलेंटाइन डे होता है और स्पेशल भी हो सकता है. हमें पता था कि हम एक-दूसरे से शादी करने जा रहे हैं. चीजें अपने आप आगे बढ़ रहीं थीं. हम साथ रहने के लिये खुश और एक्साइटेड थे.'

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने Virat Kohli से की अपने इंस्टा फॉलोअर्स की तुलना, बताया किस बात का है दुख

हर कदम पर दिया अनुष्का का साथ 
सबको पता चल चुका था कि अनुष्का-विराट एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद कई बार ऐसा हुआ जब विराट मैदान पर अच्छा नहीं खेले. विराट की खराब परफॉर्मेंस के लिये लोग अनुष्का को दोषी ठहराने लगे. जब-जब लोगों ने अनुष्का पर उंगलियां उठाई विराट हमेशा अपनी पार्टनर के साथ खड़े दिखाई दिये और क्रिकेट के मैदान पर दमदार कमबैक करके लोगों का मुंह भी बंद करा दिया. 

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई!

 

Advertisement
Advertisement