scorecardresearch
 

अनुष्का को Kiss करते हुए विराट कोहली ने शेयर की स्पेशल तस्वीर, हुई वायरल

क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. उस फोटो में वे अनुष्का को किस कर रहे हैं.

Advertisement
X
विरुष्का
विरुष्का

क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. उस फोटो में वे अनुष्का को किस कर रहे हैं. वो फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गई है और हर कोई उनकी केमिस्ट्री की तारीफ करता नहीं थक रहा है. ये फोटो विराट ने काफी खास दिन को शेयर की है. आज ही के दिन क्रिकेटर की बेटी दो महीने की हो गई हैं.

Advertisement

विराट ने शेयर की अनुष्का संग रोमांटिक फोटो

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में विराट कोहली, अनुष्का को माथे पर किस कर रहे हैं. उस खूबसूरत फोटो में दोनों की केमिस्ट्री भी जानदार लग रही है और उनकी बॉन्डिंग भी काफी निखकर सामने आ रही है. वैसे विराट की ये पोस्ट भी उस समय शेयर की गई है जब अनुष्का ने भी सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट लिखी थी. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया था कि उनकी बेटी दो महीने की हो गई है. उस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक केक भी कट किया था. तब अनुष्का ने लिखा था- दो महीने भी खुशी-खुशी निकल गए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट ने की अनुष्का की तारीफ

ऐसे में अब जब विराट ने अनुष्का संग ये फोटो शेयर की है, इसका ट्रेंड होना लाजिमी है. वैसे महिला दिवस वाले दिन भी विराट ने अनुष्का शर्मा के लिए खास पोस्ट लिखी थी. उस दिन भी क्रिकेटर ने अपनी पत्नी की दिल खोलकर तारीफ की थी. विराट ने लिखा था- एक बच्चे का जन्म होते देखना बेहद दिल दहलाने वाला, एकदम अविश्वसनीय और बेहतरीन एक्सपीरियंस है, जो एक इंसान को हो सकता है. वो देखने के बाद आपको महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता का पता चलता है, साथ ही समझ आता है कि भगवान ने उनके अंदर एक जिंदगी क्यों बनाई. क्योंकि वो हम मर्दों से ज्यादा कहीं ज्यादा ताकतवर हैं.

Advertisement

मालूम हो कि 11 जनवरी को अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया था. दोनों ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. सोशल मीडिया पर बेटी की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं जिन्हें फैन्स का काफी प्यार भी मिला है और वे लंबे समय तक ट्रेंड करती भी दिख गई हैं

Advertisement
Advertisement