scorecardresearch
 

Kishore Kumar के बंगले में विराट कोहली बना रहे रेस्टोरेंट? बेटे अमित ने बताया सच

खबर है कि क्रिकेटर विराट कोहली ने सिंगर किशोर कुमार के जुहू वाले घर का एक बड़ा हिस्सा किराए पर ले लिया है और तेजी से उसे एक हाई ग्रेड रेस्टोरेंट बनाने में लगे हुए हैं. इस खबर की पुष्टि किशोर कुमार के बेटे और सिंगर अमित कुमार ने की है. अमित ने कहा, 'हमने विराट को 5 सालों के लिए वो जगह किराए पर दी है.'

Advertisement
X
विराट कोहली, किशोर कुमार
विराट कोहली, किशोर कुमार

किशोर कुमार बॉलीवुड के लेजेंड्री सिंगर रहे हैं. उस जमाने में किशोर कुमार की आवाज को टक्कर देने वाला कोई नहीं था. उनके गाए गाने फैंस के दिलों में भी बसे हुए हैं. सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी किशोर कुमार ने अपना हाथ आजमाया था. अपने मजेदार रोल्स के लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया. किशोर कुमार ने जो शोहरत अपने करियर में कमाई थी, उसे आज भी दुनिया देखती है.

Advertisement

विराट बना रहे रेस्टोरेंट

अब खबर है कि क्रिकेटर विराट कोहली ने सिंगर किशोर कुमार के जुहू वाले घर का एक बड़ा हिस्सा किराए पर ले लिया है और तेजी से उसे एक हाई ग्रेड रेस्टोरेंट बनाने में लगे हुए हैं. ई टाइम्स की खबर के मुताबिक, किशोर कुमार के जुहू वाले बंगले में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं और यह रेस्टोरेंट लगभग तैयार हो गया है.

अमित कुमार ने क्या कन्फर्म

इस खबर की पुष्टि किशोर कुमार के बेटे और सिंगर अमित कुमार ने भी की है. अमित ने कहा कि इन सभी बातों की शुरुआत तब हुई थी जब लीना चंदावरकर के बेटे सुमीत की मुलाकात विराट कोहली से हुई. कुछ महीने पहले ही दोनों मिले थे और दोनों में बातचीत शुरू हुई थी. अमित ने कहा, 'हमने विराट को 5 सालों के लिए वो जगह किराए पर दी है.'

Advertisement

विराट कोहली इन दिनों एशिया कप 2022 में धूम मचा रहे हैं. बुधवार को हुए मैच में विराट कोहली ने 59 रनों की पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया था. विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते हुए देखा जाता है. कुछ दिनों पहले दोनों मुंबई की सड़कों पर बाइक की सवारी करते नजर आए थे. दोनों के कई वीडियो और फोटो वायरल हुए थे.

विराट और अनुष्का ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. दोनों की शादी इटली में इंटिमेट सेरेमनी में हुई थी. शादी में कपल के परिवार के साथ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी के तीन साल बाद विराट और अनुष्का ने अपने पहले बच्चे का स्वागत दुनिया में किया था. दोनों के घर बेटी वामिका का जन्म हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement