scorecardresearch
 

पापा बनने वाले हैं विराट कोहली, अनुष्का ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर शेयर कर बताया कि वे पिता बनने वाले हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. विराट ने ये भी बताया कि उनके घर नन्हा मेहमान किस महीने आएगा.

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली पिता बनने वाले हैं. उन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर शेयर की है और बताया है कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. इस तस्वीर में अनुष्का बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को इंडस्ट्री के सबसे प्रमुख पावर कपल में शुमार किया जाता है. दोनों स्टार्स अपनी-अपनी फील्ड में शानदार काम करने के चलते सुर्खियों में रहते हैं. 

Advertisement

कुछ ही दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक फैन ने अनुष्का से पूछा था कि क्या आपके करीबी आपसे बेबी प्लानिंग के लिए नहीं पूछते हैं? आपकी और विराट की शादी को अब काफी वक्त हो चला है. इस पर अनुष्का ने कहा था कि नहीं, कोई भी नहीं पूछता है. सिर्फ सोशल मीडिया पर ही लोग पूछते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

And then, we were three! Arriving Jan 2021 ❤️🙏

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

गौरतलब है कि अनुष्का और विराट के बीच काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है. अनुष्का ने बताया था कि विराट मैदान पर भले ही कितने एग्रेसिव क्यों ना हों, लेकिन घर में वो बहुत कूल हैं वही विराट ने अक्सर कहा है कि अनुष्का के चलते उनकी लाइफ में काफी पॉजिटिव बदलाव आए हैं और शादी करने के बाद वे इंसान के तौर पर भी बेहतर हुए हैं. 

Advertisement

साल 2017 में रचाई थी कोहली और अनुष्का ने शादी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक शैम्पू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान पहली बार मिले थे. उस वक्त विराट काफी नर्वस थे, क्योंकि उन्हें एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं पता था. इस विज्ञापन के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और दोनों को अक्सर साथ देखा गया. साल 2017 में दोनों ने इटली में जाकर शादी कर ली थी. इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुए थे और फैंस के बीच ये शादी हफ्तों तक चर्चा में रही थी. 


 

Advertisement
Advertisement