scorecardresearch
 

'ऐ मेरे वतन के लोगों' पर विशाल के कमेंट से हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर सिंगर को किया गया ट्रोल

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के लेटेस्ट एपिसोड में विशाल डडलानी को एक प्रतियोगी से ये कहते हुए सुना जा रहा है कि ऐ मेरे वतन के लोगों गानो को लता मंगेशकर ने 1947 में पंडित जवाहर लाल नेहरू के लिए गाया था.

Advertisement
X
विशाल डडलानी
विशाल डडलानी

सिंगर-कंपोजर विशाल डडलानी का एक कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विशाल ने लता मंगेशकर के मशहूर गाने ऐ मेरे वतन के लोगों को लेकर एक कमेंट किया, जो कि विवाद का कारण बन गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक धड़ा खूब ट्रोल कर रहा है. 

Advertisement

विशाल ने क्या कहा?

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के लेटेस्ट एपिसोड में विशाल डडलानी को एक प्रतियोगी से ये कहते हुए सुना जा रहा है कि ऐ मेरे वतन के लोगों गानो को लता मंगेशकर ने 1947 में पंडित जवाहर लाल नेहरू के लिए गाया था. इसी के बाद #DadlaniFacts ट्विटर पर ट्रेंड्र हो गया. लोगों ने उन पर फैक्ट से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. 


देखें: आजतक LIVE TV  
 

 

अमित कुमार नाम के एक यूजर्स ने लिखा- विशाल डडलानी कह रहे हैं कि ये गाना 1947 में गाया गया था जबकि चीन से लड़ाई के बाद 1963 में लता मंगेशकर ने इस गाने को जवानों की याद में गाया था. 

यहां सुने ओरिजनल सॉन्ग...


इसके बाद डडलानी ने #DadlaniFacts ट्रेंड पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'यार बीजेपी के फोकटिया 2 रुपये के ट्रोल्स ये #DadlaniFacts ट्रेंड करवा लो. मैं भी किसी एक फनी ट्वीट को री-ट्वीट करूंगा.' 

Advertisement


बता दें कि ऐ मेरे वतन के लोगों सॉन्ग लता मंगेश्कर ने गाया था. इसे कवि प्रदीप ने लिखा था और सी रामचंद्रा ने इसे कंपोज किया था. पहली बार ये सॉन्ग 27 जनवरी 1963 को गाया गया. ये सॉन्ग उन जवानों के लिए ट्रिब्यूट था जो sino-indian युद्ध ( 1962) में शहीद हुए थे.

 

Advertisement
Advertisement