scorecardresearch
 

Kashmir Files दुबई में बिना कट के रिलीज होगी, 15 साल से ऊपर के बच्चे देख सकेंगे फिल्म

अनुपम खेर ने भी विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "हर हर महादेव. द कश्मीर फाइल्स आखिरकार यूएई में रिलीज हो रही है 7 अप्रैल को." इसके साथ ही अनुपम खेर ने ताली बजाने वाली इमोजी बनाई है.

Advertisement
X
अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री
अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूएई में रिलीज हो रही 'द कश्मीर फाइल्स'
  • 7 अप्रैल है तारीख
  • अनुपम खेर ने किया ट्वीट

The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने अपने खाते में एक और अचीवमेंट दर्ज करा लिया है. दरअसल, यह फिल्म यूएई में 7 अप्रैल 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है. विवेक अग्निहोत्री ने यह जानकारी फैन्स को ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने बताया कि यूएई के सेंसर बोर्ड से उन्हें फिल्म को लेकर क्लियरेंस मिल चुकी है. वह अपनी इस जीत को लेकर काफी खुश हैं.

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा, "बड़ी जीतः आखिरकार, यूएई से हमें सेंसर क्लियरेंस मिल चुकी है. 15 साल से ऊपर के लोग इसे देख सकेंगे. यह क्लियरेंस हमें बिना किसी कट के मिली है. फिल्म 7 अप्रैल 2022 में रिलीज हो रही है. इसके अलावा यह फिल्म सिंगापुर में भी रिलीज हो रही है. (सानू तुम्हारा शुक्रिया इस पॉट्रेट को बनाने के लिए)."

अनुपम खेर ने भी विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "हर हर महादेव. द कश्मीर फाइल्स आखिरकार यूएई में रिलीज हो रही है 7 अप्रैल को." इसके साथ ही अनुपम खेर ने ताली बजाने वाली इमोजी बनाई है. बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म के ईर्द-गिर्द काफी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है. बॉलीवुड सितारों ने भी इस फिल्म की सराहना की है. 

Advertisement

The Kashmir Files को लेकर विवाद पर बोले Nana Patekar, 'बेवजह बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं'

कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है. हाल ही में 25 मार्च के दिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर एक बयान दिया था. तब केजरीवाल ने कहा था, 'ये लोग कह रहे हैं कि द कश्मीर फाइल्स को मुफ्त कर दो, इसे यूट्यूब पर डाल दो ना, अपने आप मुफ्त हो जाएगी, सब देख लेंगे. आप हमसे इसे टैक्स फ्री करने को क्यों कह रहे हो, विवेक अग्निहोत्री को बोलें, इसे यूट्यूब पर डाल दें, अपने आप फ्री हो जाएगी.' अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ये बीजेपी वाले इस फिल्म को क्यों प्रमोट कर रहे हैं, जगह-जगह पोस्टर लगा रहे हैं. उस भाषण के दौरान केजरीवाल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सीधा हमला बोला गया था. 

 

Advertisement
Advertisement