scorecardresearch
 

बनेगा जेनोसाइड म्यूजियम, विवेक अग्निहोत्री के प्रस्ताव को CM शिवराज सिंह चौहान ने दी हरी झंडी

विवेक अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' ने गुरुवार यानी 14वें दिन तक 207.33 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान, विवेक अग्निहोत्री
शिवराज सिंह चौहान, विवेक अग्निहोत्री
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्यप्रदेश में बनेगा 'जेनोसाइड म्यूजियम'
  • विवेक अग्निहोत्री ने रखा था प्रस्ताव
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया अप्रूवल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को 'जेनोसाइड म्यूजियम' स्थापित करने की घोषणा की. यह म्यूजियम कश्मीरी पंडित कम्यूनिटी के खिलाफ हुए नरसंहार की याद के तौर पर स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए यह पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए अपने पास से जमीन सहित हर तरह का सहयोग देंगे. दरअसल, इस म्यूजियम को स्थापित करने का विचार फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिया था. 

Advertisement

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की बड़ी पहल
सीएमओ मध्यप्रदेश ने ट्वीट में लिखा, "आज विवेक जी ने जेनोसाइड म्यूजियम बनाने का विचार दिया है. राज्य सरकार जमीन सहित हर तरह का सहयोग आपको करेगी. मैं आपकी भावनाओं का आदर करता हूं: मुख्यमंत्री." एक और ट्वीट में लिखा, "हमारे कश्मीरी भाई-बहन विवश हुए, मजबूर हुए अपनी मातृभूमि छोड़ने के लिए, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने ज्ञान से विश्व को आलौकित करने का काम किया है. हिम्मत नहीं हारी. मैं उनकी हिम्मत को प्रणाम करता हूं: सीएम."

'द कश्मीर फाइल्स' ने रचा इतिहास, सेकंड वीक की कमाई में 13% ग्रोथ, बनी ब्लॉकबस्टर

Advertisement

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विवेक ने यह पूरी जानकारी वहां भी दी. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहे. विवेक ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, "सभी कश्मीरी हिंदुओं और उत्पीड़ित लोगों की ओर से, मैं माननीय सीएम को धन्यवाद देता हूं @ChouhanShivraj. मैं उनके निर्णय और समर्थन का आभारी हूं. हम चाहते हैं कि यह जेनोसाइड म्यूजियम, मानवता और विश्व कल्याण के भारतीय मूल्यों को प्रदर्शित करे. यह म्यूजियम यह भी दिखाएगा कि आतंकवाद मानवता को कैसे नष्ट कर देता है."

विवेक अग्निहोत्री ने 'भोपाली' का मतलब बताया 'होमोसेक्सुअल,' दिग्विजय सिंह भड़के

इस दौरान का विवेक अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है. बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' ने गुरुवार यानी 14वें दिन तक 207.33 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है. 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ की कमाई से ओपनिंग की थी. इसके बाद हर दिन इसकी कमाई में इजाफा देखने को मिलता रहा. 

 

Advertisement
Advertisement