scorecardresearch
 

आमिर-कियारा के ऐड से आहत हुईं लोगों की भावनाएं, Vivek Agnihotri बोले- बकवास करते हैं

सोशल मीडिया यूजर्स को आमिर और कियारा का नया ऐड पसंद नहीं आ रहा. यूजर्स का कहना है कि इस ऐड से उनकी सामाजिक भावनाएं आहत हो गई हैं. इस बीच डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी आमिर और कियारा को खरी-खरी सुनाई है. यूजर्स इस विज्ञापन को हिंदू परंपरा के विपरीत बता रहे हैं.

Advertisement
X
विवेक अग्निहोत्री, कियार आडवाणी, आमिर खान
विवेक अग्निहोत्री, कियार आडवाणी, आमिर खान

आमिर खान (Aamir Khan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपने लेटेस्ट विज्ञापन को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दोनों स्टार्स ने एक बैंक के लिए ये ऐड शूट किया है. इसे लेकर अब आमिर खान ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को आमिर और कियारा का नया ऐड पसंद नहीं आ रहा. यूजर्स का कहना है कि इस ऐड से उनकी सामाजिक भावनाएं आहत हो गई हैं. इस बीच डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी आमिर और कियारा को खरी-खरी सुनाई है.

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री ने सुनाईं बातें

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर आमिर खान और कियारा आडवाणी के लेटेस्ट ऐड पर सवाल उठाए हैं. ऐड को ट्विटर पर शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- 'हम यह समझने में असफल रहे हैं कि आखिर सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं. मुझे लगता है कि एयू बैंक इंडिया को भ्रष्ट बैंकिंग सिस्टम को बदलकर सक्रियता दिखानी चाहिए. ऐसी बकवास करते हैं, फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं.'

आमिर के विज्ञापन को किया गया ट्रोल

आमिर खान के इस विज्ञापन को हिंदू परंपरा के विपरीत बताया जा रहा है. ऐड में आमिर खान और कियारा को पति-पत्नी के रूप में दिखाया गया है. दोनों शादी के बाद अपने घर जा रहे हैं. खास बात ये है कि कियारा के बजाय आमिर की विदाई हो रही है. इसका कारण लड़की के पिता की बीमारी है.

Advertisement

ससुर को बीमार देखने के बाद आमिर अपनी पत्नी के साथ रहकर उनका ख्याल रखने का फैसला करते हैं. दूल्हा अपने नए घर में प्रवेश करता है. घर में दुल्हन की तरह उनका वेलकम होता है. इसके बाद आमिर एक बैंक में नजर आते हैं. यहां वो कहते हैं- ‘सदियों से चली आ रही परंपरा क्यों चलती रहें? इसलिए हम बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं.’

इस ऐड की वजह से आमिर खान को निशान पर लिया जा रहा है. कई यूजर्स ने इसे देखने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब आमिर खान अपने किसी ऐड को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आए हों. इससे पहले भी कई बार आमिर पर लोगों की भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लग चुका है. अभी तक कियारा आडवाणी और आमिर खान का ट्रोलिंग पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.

 

Advertisement
Advertisement