scorecardresearch
 

Vivek Agnihotri बना रहे हैं कश्मीर फाइल्स 2? बोले- वादा है आपको निराश नहीं करूंगा

विवेक की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की बात करें, तो ये कश्मीरी पंडितों के दर्द और तकलीफों पर बनी थी. इस फिल्म को भारत में कई दर्शकों ने पसंद किया. इसी के चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई की थी.

Advertisement
X
विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विवेक बना रहे नई फिल्म
  • निराश ना करने का किया वादा
  • किस विषय पर होगी फिल्म?

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद से हर तरफ छाए हुए हैं. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के जेनोसाइड और कश्मीर से पलायन की कहानी को दिखाया गया था. अब विवेक ने बताया है कि वह जल्द ही फिल्म कश्मीर फाइल्स 2 भी लेकर आ रहे हैं. 

Advertisement

कब आ रही है कश्मीर फाइल्स 2?

विवेक ने ट्वीट कर बताया है कि कई लोग उनसे कश्मीर फाइल्स 2 के बारे में पूछ रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'बहुत से आतंकी संगठन, पाकिस्तानी, कांग्रेस, AAP (अब शिव सेना) और अर्बन नक्सल मुझसे कश्मीर फाइल्स 2 के बारे के पूछ रहे हैं. मैं वादा करता हूं, आपको निराश नहीं करूंगा. पार्ट 2 का नाम द दिल्ली फाइल्स है. अपनी इम्युनिटी बढ़ाना शुरू कर दो. ये फिल्म 2024 में आने वाली है.'

किस बारे में होगी नई फिल्म?

अपनी नई फिल्म को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कुछ समय पहले बात की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म द दिल्ली फाइल्स, 1984 के ब्लैक चैप्टर पर आधारित होगी. इस फिल्म में तमिलनाडु के बारे में भी बहुत कुछ दिखाया जाएगा. विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'भारत के इतिहास में साल 1984 एक काले अध्याय की तरह है. पंजाब में जिस तरह आतंकवाद की स्थिति को हैंडल किया गया था, वो अमानवीय था. ये पूरी तरह से वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए था और इसीलिए पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने आतंकवाद की खेती की.'

Advertisement

'शर्मनाक...' डियो एड ने 'रेप कल्चर' को दिया बढ़ावा? Farhan Akhtar-Priyanka Chopra ने की निंदा

उन्होंने यह भी कहा था कि यह फिल्म दिल्ली के बारे में नहीं है, बल्कि कैसे दिल्ली इतने सालों से 'भारत' को बर्बाद कर रही है, इसके बारे में है. किसने दिल्ली पर राज किया, कैसे मुगल राजाओं से लेकर ब्रिटिश और मॉडर्न समय के लोगों ने इसे बर्बाद किया. इतिहास सबूत और तथ्यों पर आधारित होता है. भारत में दिक्कत यह है कि लोग इतिहास को दूसरों की बातों या पॉलिटिकल एजेंडा के हिसाब से लिखते हैं.'

क्या मिट गईं Salman Khan-Abhishek Bachchan के बीच की दूरियां? IIFA अवॉर्ड्स में बैठे साथ, फैंस हैं शॉक

बॉक्स ऑफिस पर किया था कमाल

विवेक की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की बात करें, तो ये कश्मीरी पंडितों के दर्द और तकलीफों पर बनी थी. इस फिल्म को भारत में कई दर्शकों ने पसंद किया. इसी के चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई की थी. छोटे बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सभी को चौंका दिया था.

 

Advertisement
Advertisement