scorecardresearch
 

The Kashmir Files की मदुरई में स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश, Vivek Agnihotri बोले- क्या वे आतंक से हमदर्दी रखते हैं?

विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि SDPI उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को मदुरई में रोकने की कोशिश कर रही है. SDPI का द कश्मीर फाइल्स के खिलाफ वायरल एक पोस्टर डायरेक्टर ने शेयर किया है. विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि द कश्मीर फाइल्स को मदुरई में रोकने की कोशिश हो रही है. जानें पूरा मामला.

Advertisement
X
विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कश्मीर फाइल्स की बॉक्स ऑफिस पर धूम
  • अनुपम खेर की एक्टिंग की तारीफ
  • द कश्मीर फाइल्स पर हो रही राजनीति

विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर सियासी हलचल तेज है. मूवी जबसे रिलीज हुई है कई लोगों को खटक रही है. अनुपम खेर की फिल्म को लेकर राजनीतिक गलियारों  में भी बहस छिड़ी है. मामला यहां तक बढ़ गया कि राजनीतिक दल फिल्म की मदुरई में स्क्रानिंग रोकने की कोशिश में हैं. इसपर विवेक अग्निहोत्री ने सवाल उठाया है.

Advertisement

द कश्मीर फाइल्स को रोकने की कोशिश

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर खुलासा किया कि Socialist Democratic Party of India (SDPI) उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को मदुरई में रोकने की कोशिश कर रही है. SDPI का द कश्मीर फाइल्स के खिलाफ वायरल एक पोस्टर डायरेक्टर ने शेयर किया है. इसके साथ विवेक अग्निहोत्री ने मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमें द कश्मीर फाइल्स की मदुरई में स्क्रीनिंग रोकने की बात कही गई है. 

The Kashmir Files Box Office Collection Day 18: धीमी हुई कश्मीर फाइल्स की रफ्तार, 18वें दिन कमाई को झटका

विकेक अग्निहोत्री ने उठाए सवाल

मैसेज में लिखा है अगर पुलिस उन्हें स्क्रीनिंग रोकने नहीं देती तो वे 30 तारीख को मदुरई VDM के  सामने प्रोटेस्ट करेंगे. पोस्टर और मैसेज को शेयर कर विवेक अग्निहोत्री ने SDPI पर सवाल उठाते हुए लिखा- सोशलिस्ट डेमोक्राटिक पार्टी ऑफ इंडिया का मेरी फिल्म से क्या लेना देना है? क्यों वे मदुरई में द कश्मीर फाइल्स को रोकना चाहते हैं. क्या वे आतंकवाद के प्रति सहानुभूति रखते हैं? और क्यों मदुरई पुलिस सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफाइड फिल्म को रोकने वालों को एंटरटेन कर रही है? विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने इस पोस्ट में मदुरई पुलिस को टैग किया है. 

Advertisement

Oscar 2022 Slap Incident: Will Smith ने Chris Rock से मांगी माफी, बोले- 'मैंने हद पार की...शर्मिंदा हूं'
 

द कश्मीर फाइल्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, इस फिल्म ने गदर मचा दिया है. फिल्म की रफ्तार रुके  नहीं रुक रही है. मूवी 250 करोड़ कमाने की और बढ़ रही है. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में नजर आए.

द कश्मीर फाइल्स पर रोक लगाने की कोशिश पर विवेक अग्निहोत्री ने जो सवाल उठाए हैं, उनपर आपकी क्या राय है?

 

Advertisement
Advertisement