scorecardresearch
 

बॉलीवुड में नहीं गल रही दाल तो साउथ फिल्मों की तरफ बढ़ा विवेक ओबेरॉय का रुझान

विवेक की जब ग्रेट ग्रांड मस्ती और बैंक चोर जैसी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं तो उन्होंने साउथ की पहली फिल्म उठाई जिसका नाम विवेगम था.

Advertisement
X
विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय 3 सितंबर को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म कंपनी से की थी. इंडस्ट्री में तकरीबन 18 साल तक काम करने के बाद विवेक अब साउथ सिनेमा की तरफ रुख कर रहे हैं. विवेक का अगर पिछली कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो पैटर्न साफ समझ आता है.

Advertisement

विवेक की जब ग्रेट ग्रांड मस्ती और बैंक चोर जैसी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं तो उन्होंने साउथ की पहली फिल्म उठाई जिसका नाम विवेगम था. ये फिल्म अच्छी खासी हिट रही. बॉलीवुड में विवेक ओबेरॉय को यूं भी बड़ी फिल्मों में काम ना के बराबर ही मिल रहा था ऐसे में उनकी पहली साउथ फिल्म हिट होना उन्हें बहुत कुछ हिंट दे गया.

इसके बाद विवेक ने दूसरी साउथ फिल्म की जिसका नाम था विनय विधेय राम. ये एक तेलुगू फिल्म थी जिसमें विवेक का काम काफी पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म रुस्तम की. हालांकि इस बीच वो पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में भी नजर आए लेकिन विवेक का रुझान साउथ की फिल्मों की ओर बना रहा. जाहिर है कि विवेक ओबेरॉय को साउथ में अपना भविष्य उज्जवल दिख रहा है.

Advertisement

बता दें कि विवेक ओबेरॉय और सलमान खान का बॉलीवुड क्लैश काफी पॉपुलर है. दोनों के बीच ऐश्वर्या राय को लेकर तगड़ा क्लैश हुआ था जिसके बाद बॉलीवुड में विवेक को अच्छी फिल्में मिलना काफी कम हो गया था. इसके बाद विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से माफी भी मांगी थी, हालांकि दोनों के रिश्तों में खास सुधार नहीं आया.

ये भी पढ़ें-

Exclusive: सुशांत ने मई 2020 में किए इंवेस्टमेंट में बहन प्रियंका को बनाया था नॉमिनी

करण की बुक लॉन्च पर बोलीं कंगना- सुशांत मार दिया गया और ये बच्चों की पब्लिसिटी कर रहे

 

Advertisement
Advertisement