बेंगलुरु के सैंडलवुड ड्रग रैकेट में अब तक एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी समेत कई स्टार्स के नाम आ चुके हैं. इन्हीं में से एक नाम बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा का भी है. आदित्य अल्वा का नाम एफआईआर में दर्ज 12 आरोपियों के नाम में शामिल है. पुलिस आदित्य के घर का सर्च वारंट जारी कर घर की तलाशी ले रही है.
बेंगलुरु जॉइंट कमिशनर क्राइम संदीप पाटिल ने बताया कि हेब्बल के नजदीक स्थित आदित्य अल्वा के घर 'हाउस ऑफ लाइव्स' का सर्च वारंट जारी किया गया है और वहां की तलाशी ली जा रही है. मालूम हो कि आदित्य अल्वा विवेक ओबेरॉय के साले और पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे हैं. आदित्य पार्टिज के भी पॉपुलर चेहरे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य अल्वा को कस्टडी में नहीं लिया गया है. सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) उनकी तलाश कर रही है. अब तक इस खबर पर विवेक ओबेरॉय का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
ये हो चुके हैं गिरफ्तार
पिछले दिनों सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी के ड्रग टेस्ट किए गए थे. रागिनी पर पुलिस ने सैंपल नष्ट करने का भी आरोप लगाया था. खबर थी कि रागिनी ने यूरिन सैंपल में पानी मिलाकर उसे खराब करने की कोशिश की थी. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे दोबारा यूरिन सैंपल मांगा और इस बार पूरी सावधानी बरती गई थी. वहीं इस मामले में संजना गलरानी ने डोप टेस्ट करने से मना कर दिया था. उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि वे निर्दोष हैं. वे पुलिस के सामने लगातार विरोध कर रही थीं.
सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में अब तक रागिनी द्विवेदी ड्रग पैडलर्स रवि शंकर, शिव प्रकाश, राहुल शेट्टी, विरेन खन्ना को गिरफ्तार किया जा चुका है. रागिनी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. केस में क्राइम ब्रांच की जांच जारी है.