scorecardresearch
 

'जितनी लड़कियों को डेट किया उतना ही अकेला महसूस किया', लव लाइफ पर खुलकर बोले Vivek Oberoi

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi interview) ने कहा कि रिलेशनशिप में खराब एक्सपीरियंस के बाद वो लाइफ में एक ऐसे फेज में आ गए थे, जब वो सिर्फ कैजुअल रिलेशनशिप ही चाहते थे. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने जितनी ज्यादा लड़कियों को डेट किया, उन्होंने लाइफ में खुद को उतना ही अकेला महसूस किया.  

Advertisement
X
विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खराब रहा विवेक का लव एक्सपीरियंस
  • लव लाइफ पर एक्टर ने खोले कई राज

हैंडसम हंक विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जो अपनी एक्टिंग और फिल्मों के साथ अपने लव अफेयर्स को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. ऐश्वर्या राय संग रिलेशनशिप को लेकर विवेक ओबेरॉय ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों का कम समय में ही ब्रेकअप हो गया था. विवेक की लव लाइफ काफी कंट्रोवर्शियल रही है. अब अपने एक नए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी लव लाइफ के एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की है.  

Advertisement

लव लाइफ पर विवेक ने कही ये बात

विवेक ओबेरॉय ने कहा कि रिलेशनशिप में खराब एक्सपीरियंस के बाद वो लाइफ में एक ऐसे फेज में आ गए थे, जब वो सिर्फ कैजुअल रिलेशनशिप ही चाहते थे. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने जितनी ज्यादा लड़कियों को डेट किया, लाइफ में खुद को उतना ही अकेला महसूस किया.  

Lock Upp: Kangana Ranaut ने Azma Fallah से मांगी माफी, बोलीं- आपके साथ जो हुआ... 

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने कहा- लव रिलेशनशिप में एक समय मैंने खुद को बहुत ज्यादा नीचा महसूस किया. उस चीज ने मुझे बहुत ज्यादा चिड़चिड़ा और कड़वा बना दिया था. मैं सिर्फ कैजुअल रहना चाहता था और मैंने वैसा किया भी. उस राह पर चलने के दौरान मैंने जितनी ज्यादा लड़कियों को डेट किया मैंने खुद को उतना ज्यादा ही अकेला पाया. 

Advertisement

अब अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे विवेक

प्यार के खराब एक्सपीरियंस के बाद विवेक ओबेरॉय अपनी लाइफ में अब आगे बढ़ चुके हैं. एक्टर ने साल 2010 में प्रियंका अल्वा से शादी रचाई थी. विवेक के दो बच्चे भी हैं. वे हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.

Hrithik Roshan ने शेयर किया 'वेधा' का नया लुक, व्हाइट शर्ट में लूटा फैंस का दिल 

विवेक के फिल्मी करियर की बात करें तो वो कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं. विवेक की फिल्मों में साथिया, युवा, शूटआउट एट लोखंडवाला शामिल हैं. वे अब जल्द ही फिल्म Kaduva में नजर आएंगे.  

 

Advertisement
Advertisement