scorecardresearch
 

'मैं टूटकर बिखर गया था...' विवेक ओबेरॉय की टीनएज लव स्टोरी का हुआ था दर्दनाक अंत

विवेक ने बताया कि उस लड़की के साथ वो अपना भविष्य सोचने लगे थे. लेकिन इस घटना के बाद वो बुरी तरह बिखर गए. उन्होंने बताया कि उनकी टीनएज लव स्टोरी के इस दुखद अंत ने उन्हें एक इंसान के तौर पर किस तरह बदला.

Advertisement
X
विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय

एक्टर विवेक ओबेरॉय अक्सर अपनी लाइफ में मिले हार्टब्रेक और स्ट्रगल से उबरने के बारे में बात करते हैं. वो बताते रहे हैं कि अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा से मिलने से पहले उन्होंने इमोशनली कितना स्ट्रगल किया है. अब विवेक ने अपनी एक पर्सनल स्टोरी शेयर करते हुए बताया है कि कैसे एडल्ट लाइफ की शुरुआत में उन्हें एक चैलेंजिंग फेज का सामना करना पड़ा था क्योंकि उनकी टीनएज गर्लफ्रेंड की जान कैंसर के कारण चली गई थी. 

Advertisement

विवेक ने बताया कि उस लड़की के साथ वो अपना भविष्य सोचने लगे थे. लेकिन इस घटना के बाद वो बुरी तरह बिखर गए थे. उन्होंने बताया कि उनकी टीनएज लव स्टोरी के इस दुखद अंत ने उन्हें एक इंसान के तौर पर किस तरह बदला. 

विवेक ओबेरॉय की टीनएज लव स्टोरी 
'मेरी लाइफ में बहुत पहले, मेरे बचपन की स्वीटहार्ट- वो 12 साल की थी, मैं 13 का था, और हम डेट कर रहे थे. हम एक रिलेशनशिप में आ चुके थे जब मैं 18 का था और वो 17 की थी. मुझे लगा- 'बस अब यही है, यही वो लड़की है.' मैं सपने देखता था कि हम साथ कॉलेज जा रहे हैं, शादी कर रहे हैं, और बच्चे हो रहे हैं. मेरे दिमाग में मेरी लाइफ प्लान हो चुकी थी' विवेक ने मेन्स एक्सपी को बताया. 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि कैसे वो अपनी गर्लफ्रेंड के देहांत से अफेक्ट हुए थे. विवेक ने कहा, 'मैं उसे कॉल करता रहा लेकिन वो जवाब नहीं दे रही थी. उसने पहले ये बताया था कि वो ठीक नहीं फील कर रही, और मुझे लगा था कि उसे बस जुकाम हुआ है. जब मेरी उससे या उसके परिवार से कोई बात नहीं हो पा रही थी तो मैंने उसके कजिन को कॉल किया, जिसने बताया कि वो हॉस्पिटल में है. मैं तुरंत वहां भागा. हम 5-6 साल से रिलेशनशिप में थे और वो मेरे ख्वाबों की लड़की थी. फिर मुझे पता लगा कि वो एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकीमिया के फाइनल स्टेज में है. ये पूरी तरह शॉक था. हमने सबकुछ ट्राई किया, लेकिन दो महीने में वो गुजर गई. मैं टूट गया था और बिखर गया था.' 

हमेशा के लिए बदल गए विवेक 
विवेक ने बताया कि इस घटना का असर उन पर इतना गहरा हुआ था कि लंबे वक्त तक उन्हें आते-जाते लोगों में वो दिखा करती थी, जबकि वो उसके अंतिम संस्कार में गए थे. विवेक ने कहा, 'मुझे क्लोजर मिल गया था, लेकिन मैं ये मानना नहीं चाहता था कि वो जा चुकी है. मुझे हेल्प मिली कैंसर से लड़ रहे बच्चों के साथ काम करने से.' विवेक ने बताया कि इस अनुभव के बाद जिंदगी के प्रति उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया और वो अपने चहेते लोगों के साथ बिताए हर एक पल में खुशी महसूस करने लगे.

Advertisement

विवेक ओबेरॉय ने 2010 में प्रियंका अल्वा से शादी की थी. इस कपल के अब दो बच्चे हैं- विवान वीर और अमेया निर्वाण. विवेक अपने परिवार के साथ अब दुबई में रहते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement