scorecardresearch
 

'हिट फिल्में दी, फिर भी 18 महीने तक नहीं मिला काम', विवेक ओबेरॉय ने किया सलमान की तरफ इशारा?

इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने इंडस्ट्री और करियर को लेकर बहुत से अनकहे किस्से सुनाए हैं. विवेक कहते हैं, हिंदुस्तान में एक चीज आपको बिल्कुल फ्री मिलती है. वो है सलाह. इसके अलावा उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि हिट फिल्म देने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं दिया गया, क्यों?

Advertisement
X
विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय

ओटीटी के दौर में विवेक ओबेरॉय भी वेब सीरीज के जरिये अपने करियर को नई उड़ान दे रहे हैं. विवेक इन दिनों 'धारावी बैंक' वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं. वेब सीरीज के जरिए विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर की नई शुरूआत की है. पर आज भी वो अपने कठिन दिनों को भूले नहीं हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि किस तरह इंडस्ट्री में उनका करियर बर्बाद किया गया.

Advertisement

विवेक ओबेरॉय का छलका दर्द 
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने इंडस्ट्री और करियर को लेकर बहुत से अनकहे किस्से सुनाए हैं. विवेक कहते हैं, हिंदुस्तान में एक चीज आपको बिल्कुल फ्री मिलती है. वो है सलाह. बहुत से लोग कहते हैं कि एक्टर मत बनो. ये बहुत रिस्की इंडस्ट्री है. एक एक्टर ऐसा नहीं होता है. स्टार ऐसा होता है. आखिरकार मुझे राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी में काम करने का मौका मिला. 

विवेक ओबेरॉय ने ये भी बताया कि 2007 में उन्होंने शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी सुपरहिट फिल्म दी. फिल्म में अच्छा काम करने के बावजूद वो 18 महीनों तक खाली बैठे रहे. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पहले अगर आप 10-15 लोगों को नियंत्रित कर सकते थे, तो आप बॉलीवुड मीडिया को भी कंट्रोल कर सकते थे. दुर्भाग्य से बॉलीवुड के पांच-दस लोगों ने मीडिया के उन 10-15 लोगों को कंट्रोल किया. इसके बाद उन्होंने वही सच दिखाया, जो वो चाहते थे. लोगों ने जो देखा, उससे उन्होंने धारणा बना ली. धारणा सच से ज्यादा मजबूत होती है.' 

Advertisement

क्यों नहीं दिया गया काम
विवेक ओबेरॉय का कहना है कि उन्होंने शूटआउट एट लोखंडवाला में एक गैंगस्टर का रोल अदा किया था. एक ऐसा किरदार जिसकी हर किसी ने तारीफ की. तारीफ और कामयाबी मिलने के बावजूद क्या वजह रही, जो उन्हें काम नहीं दिया गया. इसके बाद ओटीटी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब चीजें बदल गई हैं. ओटीटी लोकतंत्र को लेकर आया है. अगर कोई प्रतिभाशाली है, तो वो सितारा बनकर चमकेगा. 

विवेक ओबेरॉय की बातों से पता चलता है कि वो जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. पर अतीत में उनके साथ जो कुछ हुआ. उसे अब तक भूला नहीं पाए हैं. सवाल ये भी है कि क्या इंटरव्यू में विवेक, सलमान खान की ओर इशारा कर रहे हैं?

 

Advertisement
Advertisement