पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स की रिकॉर्डतोड़ कमाई से तो आप वाकिफ ही होंगे. कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बर्बरता की दर्दनाक कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर पेश कर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने खूब वाहवाही लूटी. स्मॉल बजट में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़े. फिल्म की ऐसी सफलता को देखने के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अब अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है.
विवेक अग्निहोत्री का नया प्रोजेक्ट क्या?
द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री द दिल्ली फाइल्स बनाएंगे. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट पर अपनी नई फिल्म का टाइटल बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स को बनाया. पिछले 4 साल हमने पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत की. हो सकता है कि मैंने आपके TL को स्पैम किया हो लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों का बताना बहुत जरूरी है. अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी नई फिल्म पर काम करूं.
'दिल्ली फाइल्स' में क्या दिखाएंगे विवेक अग्निहोत्री?
अगले ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने नई फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा- #TheDelhiFiles. विवेक अग्निहोत्री के इस नए प्रोजेक्ट के बारे में जानने के बाद लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन देखने के बाद मालूम पड़ता है कि उन्हें ये जानने की बेताबी है कि द दिल्ली फाइल्स में विवेक अग्निहोत्री क्या दिखाने वाले हैं. कई यूजर्स ऐसा अंदेशा लगा रहे कि द दिल्ली फाइल्स में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में दिखाया जाएगा. तो वहीं कुछ लोगों ने विवेक अग्निहोत्री को नए प्रोजेक्ट के लिए गुड लक विश किया है.
शादी में रोमांटिक हुए Ranbir Kapoor, Alia Bhatt के सामने पहले घुटनों पर बैठे और फिर किया Kiss
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 15, 2022
विवेक अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल्स से पहले इतिहास के छुपे हुए कई राज, सवालों को अपनी फिल्म के जरिए लोगों के सामने ला चुके हैं. उनकी इस सीरीज में द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files – Who Killed Shastri?) साल 2019 में आई थी. इस फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत की गुत्थी को खोलने की कोशिश की गई थी. मूवी को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म के लिए विवेक अग्निहोत्री को दो नेशनल अवॉर्ड मिले थे.
द ताशकंद फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स के बाद लोगों को अब द दिल्ली फाइल्स का बेसब्री से इंतजार है.