scorecardresearch
 

अंडमान में वेकेशन मना रहीं हेलेन-आशा पारेख- वहीदा रहमान, सामने आई तस्वीर

हाल ही में आशा पारेख, हेलेन और वहीदा रहमान के वेकेशन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस फोटो में आप तीनों अदाकाराओं को दोस्तों संग खड़े देख सकते हैं. इस फोटो को फैशन डिजाइनर से पॉलिटिशियन बनीं शाइना एनसी ने पोस्ट किया था.

Advertisement
X
आशा पारेख, हेलेन, वहीदा रहमान
आशा पारेख, हेलेन, वहीदा रहमान

मालदीव में बॉलीवुड की दीवाज का लगातार आना जाना बना हुआ है. माधुरी दीक्षित के बाद जाह्नवी कपूर, श्रद्धा कपूर मालदीव में टाइम स्पेंड कर रहीं हैं. लेकिन इस बीच ओल्ड इज गोल्ड दीवा क्या कर रही हैं. आप सोच रहे हैं कि वो घर पर हैं तो ऐसा नहीं है. बॉलीवुड की वेटेरन डीवाज आशा पारेख, हेलेन और वहीदा रहमान इन दिनों अंडमान में छुट्टियां मना रही हैं. 

Advertisement

साथ में छुट्टियां मना रहीं हेलेन-वहीदा

हाल ही में आशा पारेख, हेलेन और वहीदा रहमान के वेकेशन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस फोटो में आप तीनों अदाकाराओं को दोस्तों संग खड़े देख सकते हैं. इस फोटो को फैशन डिजाइनर से पॉलिटिशियन बनीं शाइना एनसी ने पोस्ट किया था. उन्होंने अपने फोटो के कैप्शन में आशा, हेलेन और वहीदा को वंडर वुमन बताया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shaina NC (@shaina_nc)

तीनों ने 50 के दशक में किया था कमाल 

आशा पारेख, हेलेन और वहीदा रहमान, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं. इन सभी ने 50 के दशक में सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी. तीनों के अभिनय, अदाओं और व्यवहार के सभी कायल थे. जहां वहीदा रहमान और आशा पारेख फेमस लीडिंग एक्ट्रेस थीं वहीं हेलेन ने आइटम नंबर से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

Advertisement

इसके अलावा आशा पारेख, हेलेन और वहीदा रहमान की दोस्ती भी दशकों पुरानी है. अक्सर तीनों को साथ देखा जाता है. बता दें कि हाल ही में तीनों, माधुरी दीक्षित के डांस रियलिटी शो, डांस दीवाने 3 में देखा गया था. माधुरी ने आशा और हेलेन की फिल्मों के फेमस गानों पर डांस भी किया था. 

 

Advertisement
Advertisement