फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अब कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान और शिबानी इसी साल मार्च के महीने में ग्रैंड वेडिंग करके हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामने वाले हैं.
इंटीमेट वेडिंग करेंगे फऱहान और शिबानी!
बॉलीवुड लाइफ को इंडस्ट्री के सूत्र ने फरहान और शिबानी की वेडिंग के बारे में जानकारी दी है. सूत्र ने बताया- फरहान और शिबानी मुंबई में मार्च के महीने में लैविश वेडिंग करने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे और कई बॉलीवुड सेलेब्स को कोरोना की चपेट में आता देखकर उन्होंने अपनी शादी को इंटीमेट रखने का फैसला किया है. फरहार और शिबानी ने अब करीबी रिश्तेदारों और परिवार की मौजूदगी के बीच ही शादी करने का फैसला किया है.
सूत्र ने आगे बताया- फरहान और शिबानी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं और वो कोरोना के बीच अपनी शादी में और देरी नहीं करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अब इंटीमेट वेडिंग करने का फैसला किया है.
Sunny Kaushal के स्टाइलिश लुक से इंप्रेस हुईं भाभी Katrina Kaif, फोटो पर दिया खास रिएक्शन
दिग्गज एक्टर Prem Chopra और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती
5 स्टार होटल में होगी कपल की शादी
सूत्र ने आगे बताया- शिबानी और फरहान ने वेडिंग वेन्यू के लिए 5 स्टार होटल भी बुक कर लिया है और शादी से जुड़ी ज्यादातर चीजों को दोनों फाइनल कर चुके हैं.
सब्यासाची के आउटफिट पहनेंगे फरहान-शिबानी
रिपोर्ट में बताया गया है कि शादी में शिबानी और फरहान भी बाकी सेलिब्रिटी कपल की तरह सब्याचासी के डिजाइनर आउटफिट ही पहनेंगे. उन्होंने शादी के लिए पेस्टल कलर्स के आउटफिट चुने हैं.
बता दें कि शिबानी और फरहान 3 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. शिबानी ने फरहान के नाम का टैटू भी कराया है. दोनों अक्सर ही एक दूसरे संग रोमांटिक मोमेंट्स शेयर करते हुए नजर आते हैं. कपल की एक दूसरे संग वेकेशन की तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाई रहती हैं.
ये भी पढ़ेंं: