साल 2023 की शुरुआत से अभी तक हम सभी ने कई बढ़िया फिल्में और वेब सीरीज देख ली है. लेकिन ये सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. इस साल के 7 महीने अभी बाकी हैं और इनमें और भी बेहतरीन कंटेंट का आना भी अभी बाकी है. इसी वादे को पूरा करने का मैसेज लिये इस हफ्ते कई फिल्मों और वेब शोज के टीजर और ट्रेलर रिलीज हुए हैं. सभी को देखकर हमारी उत्सुकता तो कई गुना बढ़ गई है. आप भी देखिए इन हफ्ते रिलीज हुए सभी टीजर और ट्रेलर को.
आदिपुरुष
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' का फाइनल ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ. इस एक्शन से भरे ट्रेलर में रावण बने सैफ अली खान को जानकी (कृति सेनन) का हरण करते देखा जा सकता है. इसके बाद राघव (प्रभास) अपनी पत्नी को वापस आने और रावण का विनाश करने निकलते हैं. ये ट्रेलर काफी बढ़िया है.
द नाइट मैनेजर 2
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का सेकंड पार्ट जल्द ही आने वाला है. कुछ दिन पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर में शान (आदित्य), शेली (अनिल) की लंका में आग लगाने के लिए वापस आता नजर आया. देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है.
सत्यप्रेम की कथा
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी जल्द ही अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म में सत्यप्रेम उर्फ सत्तू और कथा की लव स्टोरी दिखाई जाने वाली है. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. उनकी शादी भी होती है. लेकिन कथा अपने मन में ऐसा राज दबाए है, जो दोनों की जिंदगी में तूफान खड़ा करने वाला है.
द ब्रोकेन न्यूज
एक सक्सेसफुल सीजन के बाद एक्टर जयदीप अहलावत अपनी सीरीज 'द ब्रोकेन न्यूज' के साथ वापस करने जा रहे हैं. जी 5 की इस हिट सीरीज में दीपांकर बने जयदीप एक बार फिर चीजें ट्विस्ट करके सबके सामने रखते दिखेंगे. राधा (श्रिया पिलगांवकर) ने कसम खाई है कि वो दीपांकर के एम्पायर को खत्म कर देगी. इस शो में सोनाली बेंद्रे भी नजर आएंगी.
लस्ट स्टोरीज 2
नेटफ्लिक्स की हिट एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' एक बार फिर आने वाली है. 'लस्ट स्टोरीज 2' में नए स्टार्स, नई कहानियों में नए किरदारों को निभाते नजर आएंगे. इस शो में अमृता सुभाष, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, काजोल, अंगद बेदी संग अन्य नजर आएंगे. कोंकणा सेन शर्मा, अमित रवींद्रनाथ शर्मा, आर बाल्की और सुजॉय घोष इसे डायरेक्टर करेंगे.
जी करदा
अमेजन प्राइम पर आने वाली फिल्म 'जी करदा' 7 दोस्तों की कहानी है. ये दोस्त स्कूल के दिनों से बेस्ट फ्रेंड्स हैं. लेकिन जब दो दोस्त साथ में शादी करने का फैसला करते हैं, तो चीजें बेहतर होने के बजाए बिगड़ना शुरू हो जाती हैं. सभी 30 साल की उम्र को पार कर चुके हैं. उन्होंने सोचा था कि जिंदगी बड़े होकर आसान हो जाएगी, लेकिन जो अब होने वाला है उसके लिए कोई तैयार नहीं है.
एनिमल
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' का प्री-टीजर सामने आ चुका है. इसमें भूपिंदर बब्बल को गाते हुए देखा जा सकता है. उनके गाने पर फिल्म के हीरो रणबीर कपूर लोगों की धुलाई कर रहे हैं. खून का प्यासा एनिमल बने रणबीर कुल्हाड़ी लिये मास्क पहने एक-एक विलेन को मार रहे हैं.
सिया
जी 5 पर आने वाली नई सीरीज 'सिया' का दिल दहला देने वाला ट्रेलर भी इस हफ्ते रिलीज हुआ. ट्रेलर में आप 17 साल की सिया का अपहरण होते देखेंगे. उसके साथ बड़े घर के कुछ लोग दुष्कर्म करते हैं. अब सिया ने ठान लिया है कि वो अपने साथ हुई चीजों का बदला इन सभी से लेगी और सिस्टम को चैलेंज करेगी.