scorecardresearch
 

क्या धोखा मिलने पर Deepika Padukone को पड़ता है फर्क? जानिये एक्ट्रेस की दिल की बात

प्यार में मिला धोखा हर किसी को तोड़ कर रख देता है. पर जिंदगी फिर भी चलती है. कई लोग धोखा खा कर उससे सबक लेते हैं, तो कई बार-बार वही गलती दोहराते हैं. ये हुई हमारी बात अब जानिये कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण धोखे को लेकर क्या सोचती हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धोखे पर दीपिका की भावनाएं
  • रिश्ते पर क्या है दीपिका की राय?

इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'गहराइयां' को लेकर चर्चा में हैं. लव-लस्ट की कहानी पर बनी फिल्म में दीपिका पादुकोण-सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ लीड रोल में दिखीं. दीपिका स्टारर फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिला. फिल्म रिलीज के बाद अब दीपिका ने प्यार में मिले धोखे पर खुल कर बात की है. चलिये जानते हैं कि वो धोखे को लेकर क्या सोचती हैं. 

Advertisement

प्यार-धोखे पर दीपिका की बात 
We Are Yuvaa के एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने इंडियन पेरेंट्स द्वारा पूछे गये हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान जब दीपिका से पूछा गया कि 'क्या धोखा अभी उनके लिये कोई बड़ी बात है'? इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'ये एक ऐसी चीज है, जिसका निजी तौर पर मैं फेवर नहीं करती हूं. पर हां इससे मैं किसी के रिश्ते को जज नहीं करूंगी. फिर चाहें वो हुआ हो या नहीं या फिर आपके इसके साथ ठीक हैं या नहीं.'

करीना की ननद Saba Ali Khan को नहीं पसंद आई दीपिका की गहराइयां? यामी गौतम की फिल्म को बताया 'Awesome'

आगे वो कहती हैं कि 'रिलेशनशिप कनेक्शन पर आधारित होते हैं और जब आप खुद में वो कनेक्शन खो देते हैं, तो वास्तव में कोई रिश्ता नहीं रह जाता है.' दीपिका का कहना है कि रिश्ते में मिला किसी भी तरह का धोखा हानिकारक है. फिर चाहे वो शारीरिक हो या मानसिक. हालांकि, मानसिक धोखा किसी भी चीज से कई ज्यादा नुकसानदायक है. 

Advertisement

Saif Ali Khan की कार्बन कॉपी हैं बेटे Jeh, बहन Saba Ali Khan ने शेयर की फोटो

पठान में आयेंगी नजर 
ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका ने रिलेशनशिप पर बोला है. इससे पहले भी वो कई बार प्यार और धोखे पर खुलकर बात कर चुकी हैं. वहीं अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही बॉलीवुड किंग खान के साथ फिल्म पठान में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो फाइटर और प्रोजेक्ट-के रीमेक में भी दिखाई देने वाली हैं. फैंस को इन फिल्मों में दीपिका की दमदार वापसी का इंतजार है. आपको भी है ना?

 

Advertisement
Advertisement