scorecardresearch
 

क्या है बटरफ्लाई इफेक्ट, जिस पर बेस्ड अभिषेक-राजकुमार की फिल्म लूडो

फिल्म लूडो के ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिएक्शन्स मिल रहे हैं और सुपरस्टार आमिर खान भी ट्रेलर से काफी इंप्रेस नजर आए और उन्होंने इस फिल्म को थियेटर्स में देखने की चाह जता दी. इस फिल्म को बटरफ्लाई इफेक्ट से प्रेरित बताया जा रहा है. आइए जानते हैं इस इफेक्ट के बारे में.

Advertisement
X
फिल्म लूडो में राजकुमार राव और फातिमा
फिल्म लूडो में राजकुमार राव और फातिमा

अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स से सजी फिल्म लूडो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को फैंस से काफी पॉजिटिव रिएक्शन्स मिल रहे हैं और सुपरस्टार आमिर खान भी ट्रेलर से काफी इंप्रेस नजर आए और उन्होंने इस फिल्म को थियेटर्स में देखने की चाह जता दी. इस फिल्म को बटरफ्लाई इफेक्ट से प्रेरित बताया जा रहा है. आइए जानते हैं इस इफेक्ट के बारे में.

Advertisement

दरअसल 60 के दशक में एमआईटी के एक प्रोफेसर एडवर्ड लोरेंज ने तापमान का पैटर्न जानने वाले एक कंप्यूटर सिस्टम में कुछ नंबर डाले थे. उन्होंने नोटिस किया कि इन नंबर्स में हल्का सा बदलाव भी तापमान में काफी बड़ा फर्क पैदा कर रहा था. इसके बाद एडवर्ड ने इस पर काफी सोच-विचार किया और इस आइडिया को बटरफ्लाई इफेक्ट का नाम दिया गया.

इस इफेक्ट का मतलब है कि छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बदलावों के काफी बड़े प्रभाव हो सकते हैं और एक मेटाफॉरिकल उदाहरण के लिए कहा गया था कि दुनिया के किसी एक हिस्से में किसी तितली के हफ्तों पहले पंख फड़फड़ाने से किसी दूसरे हिस्से में तूफान आ सकता है. आमतौर पर इस इफेक्ट को तापमान पैटर्न को लेकर भी इस्तेमाल किया जाता रहा है इस कॉन्सेप्ट पर फिल्में भी बन चुकी हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#LudoTrailer. Film releasing on 12th Nov on @netflix_in. @bachchan @adityaroykapur @rajkummar_rao @pankajtripathi @sanyamalhotra_ @fatimasanashaikh @pearlemaany @rohitsaraf10 @inayatverma22 @ashanegi @itsshalinivatsa @anuragbasuofficial #BhushanKumar @divyakhoslakumar @ipritamofficial @tanibasu #KrishanKumar #AnuragBasuProductions

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) on

Advertisement

द बटरफ्लाई इफेक्ट नाम से रिलीज हो चुकी है हॉलीवुड फिल्म

साल 2004 में भी इसी नाम से एक हॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई थी जो इस कॉन्सेप्ट पर सबसे लोकप्रिय फिल्मों में शुमार है. इस साइंस फिक्शन फिल्म में टाइम ट्रैवल का कॉन्सेप्ट भी दिखाया गया था. इस फिल्म में एक कॉलेज स्टूडेंट काफी परेशानियों से ग्रस्त है. उसके सिर में इतना तेज दर्द होता है कि वो ब्लैकआउट हो जाता है और बेहोशी के हालात में वो अपने बीते कल में टाइम ट्रैवल कर पाता है और वो अपने ही नहीं बल्कि अपने दोस्तों के अतीत को भी बदल सकता है.

हालांकि भूतकाल में किए गए बदलावों के चलते उसकी आज की जिंदगी पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है और उसके अतीत में किए गए हर फैसले के खतरनाक परिणाम मौजूदा दौर में दिखने लगते हैं यानि छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बदलावों के चलते इस शख्स की जिंदगी में काफी बड़े प्रभाव देखने को मिलते हैं. फिल्म लूडो में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा जब इन सभी कलाकारों की जिंदगी अपने फैसलों के चलते एक दूसरे से टकराएगी.

 

Advertisement
Advertisement