सुपरस्टार सलमान खान और साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है, ये बात तो आप जानते ही होंगे. फिल्म गॉडफादर में दबंग खान का कैमियो है. इस मूवी के लिए सलमान खान ने कोई फीस नहीं ली है. अब सलमान खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है.
सलमान को क्यों आया गुस्सा?
सुनने में आया है कि सलमान खान ने गॉदफादर को छोड़ने की धमकी दी है. ये खबर आते ही वायरल हो गई. फैंस ये सोच परेशान हो गए आखिर ऐसी क्या बात हो गई जिसे लेकर भाईजान का पारा हाई हो गया और उन्होंने फिल्म से वॉकआउट करने की धमकी दे डाली. तो चलिए सस्पेंस खत्म करते हुए आपको बता ही देते हैं क्यों सलमान ने मेकर्स के सामने फिल्म छोड़ने की धमकी दी.
पिंक लिपस्टिक-व्हाइट क्रॉप टॉप में Urfi Javed की अदाएं, नजरें झुकाकर दिए पोज
गॉडफादर में 20 मिनट का कैमियो
जैसा कि पहले भी बताया गया था गॉडफादर की शूटिंग के दौरान मेकर्स ने सलमान खान को उनके कैमियो रोल के लिए 20 करोड़ का ऑफर दिया था. जिसे एक्टर ने ठुकरा दिया था. ये बात यही पर खत्म हो गई थी. खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने सलमान खान से फिर से फीस लेने की गुजारिश की. तब सलमान खान ने मेकर्स को फिल्म छोड़ने की धमकी दे डाली. अब सलमान खान तो सलमान ही हैं, एक बार जो उन्होंने कमिटमेंट कर दी तो वो किसी की नहीं सुनते. अपने आप की भी नहीं.
सलमान ने चिरंजीवी की फिल्म में बिना पैसे लिए काम करने का फैसला किया है. सलमान के इस फैसले ने चिरंजीवी और फिल्म की टीम को हैरान कर दिया. सलमान और चिरंजीवी का बॉन्ड काफी स्पेशल है. दोनों काफी सालों से एक दूसरे को जानते हैं और करीबी दोस्त रहे हैं. दोनों स्टार्स फिल्म के अपने हिस्से की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं. इसके डायरेक्टर मोहन राजा हैं. मूवी में नयनतारा हीरोइन हैं. खबरें हैं कि सलमान का फिल्म में 20 मिनट का रोल है.
सलमान के फीस ना लेने के इस फैसले पर आप क्या सोचते हैं?