scorecardresearch
 

Sara Ali Khan कैसे बनीं नॉक-नॉक क्वीन? अपने बिंदास एटीट्यू़ड पर एक्ट्रेस ने ये कहा

सारा ने आगे कहा- मैं बहुत सारी चीजें मजाक में कहती हूं, लेकिन उन्हें सही मतलब से हटाकर अलग ही तरह से समझा जाता है. मैं अब सतर्क और चिंतित रहती हूं. लेकिन मैं कभी बेईमान नहीं होंगी. बता दें कि सारा के सभी नॉक-नॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. 

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा अली खान के नॉक-नॉक वीडियो हैं वायरल
  • सेलेब्स संग बनाती हैं सारा नॉक-नॉक वीडियो
  • बिंदास एटीट्यू़ड पर एक्ट्रेस ने कही ये बात

सारा अली खान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी खास पहचान बनाई है. सारा फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह हिट हैं और फैंस की फेवरेट हैं. सारा अपने सोशल मीडिया पर कई सारे फन वीडियो शेयर करती हैं और उन्हीं में से एक हैं सारा के नॉक-नॉक वीडियो, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर फेमस हैं सारा के नॉक-नॉक वीडियो

भाई इब्राहिम अली खान और इंड्स्ट्री के सेलेब्स संग सारा ने कुछ नॉक-नॉक वीडियो शेयर किए हैं, जिनके बाद से उन्हें नॉक-नॉक क्वीन कहा जाने लगा है. इस बारे में बात करते हुए सारा ने TOI को दिए अपने इंटरव्यू में कहा- मैंने 5 नॉक-नॉक वीडियो क्या कर लिए, मुझे नॉक-नॉक क्वीन बुला रहे हैं.

सारा ने आगे कहा- मैं बहुत सारी चीजें मजाक में कहती हूं, लेकिन उन्हें सही मतलब से हटाकर अलग ही तरह से समझा जाता है. मैं अब सतर्क और चिंतित रहती हूं. लेकिन मैं कभी बेईमान नहीं होंगी. बता दें कि सारा के सभी नॉक-नॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. 

83 के प्रमोशन में Deepika ने उड़ाया Ranveer के आउटफिट का मजाक, माइक से की तुलना 

अपने बिंदास एटीट्यूड पर सारा ने कही ये बात
सारा एक बिंदास एक्ट्रेस हैं. उनके मन में जो होता है वो उसे कह देती हैं. इसपर सारा ने कहा- मुझे लगता है कि हर सिचुएशन से सही तरीके से डील करनी चाहिए. अगर आप बिंदास, लाउड, विचार रखने वाले हैं, तो लोग सोच सकते हैं कि सारा सिर्फ यही है. मैं सोशल मीडिया पर जोक डालने के लिए हमेशा अपना फोन नहीं उठाती हूं. सारा ने कहा कि रिस्पेक्टफुल होना बेहद जरूरी है. 

Advertisement

अतरंगी रे में दिखेंगी सारा

सारा अली खान जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष भी हैं. यह फिल्म 24 दिसंबर को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी. सारा फिल्म में एक बिहारी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो एक ऐसी लड़की का रोल अदा कर रही हैं, जो अपने पति और बॉयफ्रेंड दोनों से प्यार करती है.

 

Advertisement
Advertisement