न्यूलीमैरिड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी ग्रैंड वेडिंग के बाद अब अपने लैविश रिसेप्शन की तैयारी कर रहे हैं. कटरीना और विक्की अपने रिसेप्शन को भी यादगार बनाना चाहते हैं और इसके लिए दोनों वेन्य, मेन्यू और थीम से लेकर आउटफिट्स तक खास रखना चाहते हैं. कटरीना अपने रिसेप्शन पर बाकी दुल्हनों से अलग दिखना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने एक बार फिर मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
रिसेप्शन में सब्यासाची के आउटफिट्स पहनेंगे विक्की-कटरीना
बॉलीवुड लाइफ में करीबी सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- कटरीना और विक्की अपने वेडिंग रिसेप्शन में भी सब्यासाची के डिजाइनर्स आउटफिट्स ही पहनेंगे. कपल ने अपने आउटफिट्स के लिए सभी लाइट और पेस्टल कलर्स चुने हैं.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है- कटरीना कैफ अपने रिसेप्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा से काफी अलग और यूनीक दिखना चाहती हैं. कटरीना नहीं चाहती कि वो अपने वेडिंग के लास्ट फंक्शन में बाकी ब्राइड्स की तरह साड़ी पहनें. इसलिए उन्होंने सबसे कुछ हटकर पहनने की सोची है.
बिरयानी की शौकीन हैं Priyanka Chopra, बताया कैसा होता है एक्ट्रेस का परफेक्ट डे?
डायमंड से प्राइवेट विला तक, जब सेलेब्स ने पार्टनर को दिए बेशकीमती गिफ्ट्स, करोड़ों में कीमत
क्या होगा कटरीना के आउटफिट में खास?
रिपोर्ट की मानें तो कटरीना के रिसेप्शन आउटफिट में उनकी मां के पैतृक और विक्की के फैमिली कल्चर का कॉम्बिनेशन देखने को मिला. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कटरीना का रिसेप्शन लुक उनके अब तक के वेडिंग फंक्शन का बेस्ट लुक होगा.
20 दिसंबर को होगी कटरीना- विक्की की रिसेप्शन पार्टी!
ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए कटरीना और विक्की रिसेप्शन पार्टी में बीएमसी के सभी नियमों का पालन करेंगे. कपल ने 20 दिसंबर को जेडब्ल्यू मैरियट में रिसेप्शन होस्ट करने का फैसला किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक- कटरीना और विक्की अपने काम पर वापस लौटना चाहते हैं, इसलिए वो इससे पहले ही सभी फंक्शन पूरे करना चाहते हैं. वहीं दूसरी ओर कटरीना क्रिसमस को भी हर साल ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करती हैं और इस बार कपल ने क्रिसमस का जश्न एक साथ मनाने का फैसला किया है. यही वजह है कि कटरीना और विक्की क्रिसमस से पहले ही अपना रिसेप्शन होस्ट करना चाहते हैं.