scorecardresearch
 

जब Aamir Khan ने Kareena Kapoor के लिए खरीदी 25 हजार की साड़ी, Video

3 Idiots की सफलता के बाद आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देने वाली है. 3 Idiots में आमिर और करीना की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. इसलिये फैंस कुछ ऐसी ही उम्मीद इनकी अपकमिंग फिल्म से लगा कर बैठे हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर, आमिर खान
करीना कपूर, आमिर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आमिर-करीना का अनदेखा वीडियो
  • जब आमिर ने दिखाई दरियादिली

सोशल मीडिया के दौर में अकसर घूम-फिर कर पुरानी चीजें सामने आती रहती हैं. इस बार बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान का वीडियो सामने आया है.  वीडियो में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी नजर आ रही हैं. वीडियो जितना पुराना है, उतना ही खुशनुमा भी है. जिसमें आमिर खान की दरियादिली दिखाई दे रही है. 

Advertisement

करीना के लिये आमिर ने खरीदी साड़ी
3 Idiots की सफलता के बाद आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देने वाली है. 3 Idiots में आमिर और करीना की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. इसलिये फैंस कुछ ऐसी ही उम्मीद इनकी अपकमिंग फिल्म से लगा कर बैठे हैं. फिल्म रिलीज में वक्त है, लेकिन उससे पहले दोनों का एक वीडियो चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. 

Gehraiyaan Trailer Release: लव-लस्ट के बीच फंसे दीपिका-सिद्धांत, क्या होगा उलझे रिश्तों की कहानी का अंजाम?

वीडियो काफी पुराना है, लेकिन क्यूट है. वीडियो में आमिर खान अपनी को-स्टार और दोस्त करीना के लिये साड़ी खरीदते दिखाई दे रहे हैं. आमिर दुकानदार से पूछते हैं कि 'ये साड़ी मैं खरीद सकता हूं'? इसपर दुकानदार जवाब देता है, हां बिल्कुल खरीद सकते हैं. आमिर कहते हैं, 'ये साड़ी मैं खरीदूंगा करीना जी के लिये. मेरी तरफ से ये इनको गिफ्ट होगी और मैं आपसे खरीदूंगा. लेकिन इसके आपको साढ़े 6 हजार नहीं दूंगा. मैं आपको दूंगा 25 हजार. क्योंकि वो आपकी मार्केट की प्राइस है. बहुत खूबसूरत है.'

Advertisement

पिंक बिकिनी में Khesari Lal Yadav की हीरोइन के किलर पोज, ग्लैमरस लुक ने बढ़ाई फैन्स के दिलों की धड़कन

15 दिन में बनकर तैयार हुई थी साड़ी
वीडियो में आमिर खान हैंडमेड साड़ी की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद करीना कपूर साड़ी को खुद पर लगा कर भी देखती हैं. वीडियो में दुकानदार को बताते हुए सुना जा सकता है कि ये साड़ी 15 दिन में बन कर तैयार हुई थी. साड़ी काफी खूबसूरत है, जो करीना पर और भी ज्यादा अच्छी लग रही है. 

वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. लोग आमिर खान की दरियादिली पर फिदा दिखाई दे रहे हैं. साढ़े 6 हजार की साड़ी आमिर ने 25 हजार में खरीदी. उनकी इस बात को क्या समझा जाये. इसका फैसला आप ही करियेगा. 

 

Advertisement
Advertisement