आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का इंतजार बेसब्री से फैंस कर रहे हैं. फिल्म के एक के बाद एक टीजर और गाने रिलीज किए जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का रोमांटिक सॉन्ग ‘जब सैंया’ रिलीज हुआ था. इस गाने में एक्टर शांतनु माहेश्वरी को आलिया भट्ट संग आंखों-आंखों में रोमांस करते देखा गया. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से पहले भी शांतनु माहेश्वरी और आलिया भट्ट मिल चुके हैं.
जब आलिया ने शांतनु को कहा था 'हॉट'
शांतनु माहेश्वरी एक ट्रेंड डांसर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री में की थी. इस बीच शांतनु ने फेमस डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 9 में भी हिस्सा लिया था. इस रियलिटी शो के एक एपिसोड में आलिया भट्ट ने शिरकत की थी. आलिया इस शो पर बतौर गेस्ट जज आई थीं.
Ranbir Kapoor की 'दीवानी' हैं Alia Bhatt, रिलेशनशिप पर बोलीं- प्यार किया तो डरना क्या
शांतनु के डांस की दीवानी हुईं आलिया
शो 'झलक दिखला जा' के उस एपिसोड में शांतनु माहेश्वरी ने अपने परफॉर्मेंस से आलिया भट्ट को बेहद इम्प्रेस किया था. शांतनु के डांस को देखने के बाद आलिया ने उनकी जमकर तारीफ कर डाली थी. उस शो में शांतनु को सब क्यूट कहा करते थे, लेकिन आलिया ने एक नया नाम शांतनु को दिया था.
आलिया ने कहा था कि ''शांतनु, मुझे पता है कि लोग तुम्हें क्यूटी बुलाते हैं. लेकिन मैं तुम्हें हॉटी कहना चाहती हूं.'' आलिया के इस कमेंट को सुनकर वहां मौजूद लोग खुश होकर तालियां बजाने लगे थे. वहीं स्टेज पर खड़े शांतनु माहेश्वरी ने शरमाते हुए आलिया को थैंक यू बोला था. देखें दोनों का वीडियो यहां:
शांतनु माहेश्वरी अब टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने के लिए तैयार हैं. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से शांतनु अपना फिल्म डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में शांतनु, आलिया संग रोमांस करते नजर आने वाले हैं. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.