scorecardresearch
 

जब Rishi Kapoor की बारात में टूटा हाथ लेकर पहुंचे Amitabh Bachchan, देखें तस्वीर

अमिताभ बच्चन ने एक दफा अपने ब्लॉग में ऋषि कपूर की शादी से जुड़ा किस्सा शेयर किया था. बिग बी ने बताया था कैसे हाथों में पट्टी बांधकर वे ऋषि की बारात में शरीक हुए थे. अब अमिताभ को ये चोट कैसे लगी थी इसके बारे में जानने के लिए आपको पढ़नी होगी ये रिपोर्ट.

Advertisement
X
ऋषि कपूर-अमिताभ बच्चन
ऋषि कपूर-अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ-ऋषि में थी गहरी दोस्ती
  • जब अमिताभ के हाथ पर लगी थी चोट
  • बिग बी को लगा था इस बात का डर

बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Alia Marriage) 14 अप्रैल को सात फेरे लेने वाले हैं. रणबीर की शादी में चार चांद लग जाते अगर आज ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जिंदा होते. सबकी शादियों में चार चांद लगाने वाले ऋषि कपूर अपने बेटे की शादी में धमा चौकड़ी मचा देते. रणबीर कपूर की शादी से पहले आपको बता रहे ऋषि कपूर की शादी का वो किस्सा, जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने खास दोस्त ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की शादी में टूटे हाथ के साथ पहुंचे थे.

Advertisement

कैसे हुआ था अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट?

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक दफा अपने ब्लॉग में ऋषि कपूर की शादी से जुड़ा किस्सा शेयर किया था. बिग बी ने बताया था कैसे हाथों में पट्टी बांधकर वे ऋषि (Rishi Kapoor) की बारात में शरीक हुए थे. अब अमिताभ को ये चोट कैसे लगी थी इसके बारे में बताते हैं. उस वक्त अमिताभ बच्चन चेन्नई में किसी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे. तभी वे हादसे का शिकार हो गए थे.

Ranbir Kapoor Baarat: कपूर खानदान बनेगा बाराती, कृष्णा राज बंगले से वास्तु तक निकलेगी रणबीर की बारात
 

ऋषि कपूर की शादी में अमिताभ बच्चन

वे फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रहे थे. जिसमें उन्हें रस्सी का सहारा लेकर स्लाइड करते हुए नीचे की तरफ आना था. तभी अचानक उनका हाथ रस्सी से छूट गया और वे नीचे गिए गए. इस हादसे में उनके हाथ में गंभीर चोट आई. हाथ में प्लास्टर चढ़ाने की नौबत आई. उन्हें टांके भी लगे. चोट लगने के बाद बिग बी को ये डर सता रहा था कहीं उनकी चोट गंभीर ना हो. 

Advertisement

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: 'हमारी सोनी सासू मां बन रही है...' आलिया की मां को मिली पहली बधाई 

...फिर भी शादी में शामिल हुए थे अमिताभ

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस एक्सीडेंट की टाइमिंग खराब इसलिए रही क्योंकि ऋषि कपूर और नीतू की शादी में उन्हें शामिल होना था. खैर, अब दोस्त की शादी है तो जाना ही पड़ता. तो अमिताभ बच्चन बिना ना नुकुर किए हाथों में पट्टी बांधकर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की वेडिंग में शामिल हुए. अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की दोस्ती कितनी गहरी थी, इस वाकये से ये बात साफ पता चलती है. ऋषि कपूर का जब 2020 में निधन हुआ था तो बिग बी को गहरा झटका पहुंचा था. 

Advertisement
Advertisement