अक्सर अपनी मां संग वीडियो शेयर करने वाले अमुपम खेर के लिए इस बार वीडियो अपलोड करना थोड़ा मंहगा पड़ गया. दरअसल मां दुलारी ने अनुपम को कह दिया कुछ ऐसा, जिसे सुनकर आप खुद की हंसी नहीं रोक पाएंगे.
अनुपम के लेटेस्ट वीडियो में उनकी मां ने बताया है कि आखिर अनुपम के गंजेपन का राज क्या है और लोग उन्हें क्यों गंजू पटेल कहकर पुकारते हैं. पोस्ट अपलोड करने के साथ ही अनुपम कैप्शन में लिखते हैं, मेरी मां मुझे हमेशा गंजू पटेल बुलाया करती है. आज जाकर मैंने उनसे पूछ ही लिया. उन्होंने कहा कि मैं पैदा ही गंजा हुआ था. #DulariRocks #MomsAreTheBest #Bald #Funny #Stories #Mother #Son''.
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने मुंबई पुलिस की कॉल्स को किया इग्नोर, दोबारा भेजा जाएगा समन!
क्या है वीडियो में
इस वीडियो की शुरुआत में अनुपम अपनी मां से पूछते हैं कि उन्हें वे गंजू पटेल क्यों कहती हैं. पहले तो उनकी मां इस बात से इंकार करते हुए कहती हैं कि वो उन्हें अनुपम नाम से ही बुलाती हैं. लेकिन बाद में वे कहती हैं कि तुम हमेशा से ऐसे ही रहे हो, मुझे नहीं पता कैसे लेकिन तुम पैदा होते वक्त भी गंजे ही थे. सिर पर एक दम थोड़े से बाल थे. मैं खुद हैरान थी.
Wedding Bells: श्रद्धा आर्या से अंकिता लोखंडे तक, शादी के बंधन में बंधने वाली हैं TV की ये हसीनाएं
'तुम पैदा ही गंजे हुए थे'
अनुपम उन्हें बीच में टोकते हैं और कहते हैं कि सारे भाई ही गंजे हैं. इसके जवाब में दुलारी कहती हैं, वे एक उम्र के बाद गंजे हुए लेकिन तुम तो पैदा ही गंजे हुए थे. वे अपने हाथेली को कैमरे की तरफ दिखाते हुए अनुपम का सच से सामना करवाती हैं. दुलारी आगे कहती हैं, तुम इसी तरह पैदा हुए थे. अब इसमें मैं क्या कर सकती हूं. अब इसमें तुम भी क्या कर सकते हो. भगवान से तो नहीं लड़ सकते न.
अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आएंगे. पिछले दिनों ही अनुपम एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में नेपाल गए हुए थे. वहां के एक्सॉटिक लोकेशन की कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.