scorecardresearch
 

जब अटल को दुखी देख दिलीप कुमार ने पाक PM नवाज शरीफ को फटकारा

कहा जाता है कि दिलीप कुमार की आवाज सुनकर एक बार को नवाज शरीफ भी घबरा गए थे. सईद के अनुसार, दिलीप कुमार ने नवाज शरीफ से नाराजगी जताते हुए कहा- मियां साहब, आप हमेशा से ही दोनों मुल्‍कों के बीच अमन के बड़े पैरोकार रहे हैं, हमें आपसे यह उम्‍मीद नहीं थी.

Advertisement
X
दिलीप कुमार
दिलीप कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिलीप कुमार का हुआ निधन
  • शोक में फिल्म इंडस्ट्री
  • लंबे वक्त से बीमार थे दिलीप कुमार

हिंदी सिनेमा के महान कलाकार दिलीप कुमार का निधन बुधवार सुबह हुआ. 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार को भारत ही नहीं पाकिस्तान के लोग भी बेशुमार प्यार करते थे. दिलीप कुमार दोनों देशों के संबंधों पर पैनी नजर रखते थे. तभी तो एक बार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दुखी देखकर दिलीप कुमार ने तत्कालीन पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को खरी खोटी सुनी दी थी. दिलीप कुमार और अटल बिहारी वाजपेयी दोनों के बीच अच्छे रिश्ते थे. 

Advertisement

जब दिलीप कुमार की आवाज सुन घबराए नवाज शरीफ
इस किस्से का जिक्र पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी किताब 'नाइदर अ हॉक नॉर अ डव' में किया है.  सईद के अनुसार, एक दिन जब वे नवाज शरीफ के साथ थे इसी दौरान एक फोन आया. कहा गया कि भारत के पीएम अटल बिहारी वाजपेयी नवाज शरीफ से बात करना चाहते हैं. फोन पर वाजपेयी ने कहा था- हम तो लाहौर में दोस्ती का पैगाम लेकर आए थे लेकिन आपने उसके बदले में हमें करगिल का युद्ध दिया. इतना कहने के बाद वाजपेयी ने नवाज शरीफ की फोन पर दिलीप कुमार से बात करवाई.

जब दिलीप कुमार ने भरी अदालत में कहा था 'मैं मधुबाला से प्यार करता हूं'
 

कहा जाता है कि दिलीप कुमार की आवाज सुनकर एक बार को नवाज शरीफ भी घबरा गए थे. सईद के अनुसार, दिलीप कुमार ने नवाज शरीफ से नाराजगी जताते हुए कहा- मियां साहब, आप हमेशा से ही दोनों मुल्‍कों के बीच अमन के बड़े पैरोकार रहे हैं, हमें आपसे यह उम्‍मीद नहीं थी. तनाव के हालात में भारतीय मुसलमान बहुत असुरक्षित हो जाते हैं. इसलिए इन हालातों को संभालने के लिए कुछ कीजिए. 

Advertisement

अलविदा दिलीप कुमार: PM मोदी ने सायरा बानो को किया फोन, दिग्गजों ने ऐसे किया याद
 

ये दिलीप कुमार की शख्सियत ही थी कि पाकिस्तानी पीएम भी उनका विरोध कर उनकी बात को नहीं काट पाए. दिलीप कुमार का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ी क्षति है. पिछले काफी समय से दिलीप कुमार की हालत नाजुक बनी हुई थी. दिलीप कुमार की इस जर्नी में उनकी पत्नी सायरा बानो ने उनका साये की तरह साथ दिया है. सायरा बानो के लिए दिलीप कुमार का जाना बहुत बड़ा झटका है. सायरा बानो और दिलीप कुमार की जोड़ी कई मायनों में मिसाल कायम करती है. 

 

Advertisement
Advertisement