scorecardresearch
 

इमरान हाशमी के बेटे के कैंसर पर अक्षय ने बढ़ाया था मदद का हाथ, कहा- कुछ भी चाहिए तो बता

इमरान हाशमी के बेटे के कैंसर के बारे में जानने के बाद अक्षय ने कहा था कि अगर तुझे कुछ भी चाहिए तो मैं एक फोन कॉल की दूरी पर हूं. ठीक है? मैं कुछ अच्छे डॉक्टर्स को भी जानता हूं. कुछ भी चाहिए तो बता दे. 

Advertisement
X
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी

कुछ समय पहले इमरान हाशमी के बेटे अयान को कैंसर डिटेक्ट हुआ था. इमरान के बेटे के इस खतरनाक बीमारी से जंग जीतने के बाद एक्टर ने एक किताब भी लिखी थी जिसमें उन्होंने अपने बेटे के कैंसर से संघर्ष की कहानी को बयां किया था. इस किताब में उन्होंने ये भी बताया है कि अक्षय कुमार उस दौर में उनके हमेशा साथ रहे और सुपरस्टार एक्टर ने इमरान को काफी सपोर्ट किया. 

Advertisement

इमरान ने बताया कि उनकी अक्षय से पहली मुलाकात एक ईद पार्टी पर हुई थी. इमरान ने लिखा था कि अक्षय ने कहा था कि मैंने जिससे भी बात की है वो ये कहता है कि मैं कुछ-कुछ इमरान जैसा हूं. हम दोनों ही जिस प्रकार से अपनी लाइफ जीते हैं और जिस प्रकार से हम दोनों ही अनुशासित हैं. इस मुलाकात के एक साल बाद इमरान के बेटे अपनी पहली सर्जरी से रिकवर कर रहे थे. उनका फोन बजा और उस पर अक्षय कुमार का मैसेज था- हाय, मैं अक्षय कुमार हूं. प्लीज कॉल करें जब भी आप फ्री हों. 

इमरान ने अक्षय को फोन किया और अक्षय ने कहा कि इमरान क्या मैं तुम्हारे बेटे के बारे में जो सुन रहा हूं, वो सच है? इस पर इमरान ने कहा कि हां, हमें कुछ समय पहले ही उसके ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकलवा लिया है.  अक्षय ने फिर कहा था कि तुम कितनी देर वहां हो? मैं पहुंच रहा हूं. इस पर इमरान ने कहा था कि आप फिक्र मत करो. चीजें कंट्रोल में हैं.  अक्षय ने इसके बाद कहा था कि अगर तुझे कुछ भी चाहिए तो मैं एक फोन कॉल की दूरी पर हूं. ठीक है? मैं कुछ अच्छे डॉक्टर्स को भी जानता हूं. कुछ भी चाहिए तो बता दे. 

Advertisement

अक्षय पूछते थे इमरान से अयान का हालचाल
इमरान ने ये भी बताया कि अक्षय इसके बाद उन्हें रोज कॉल कर इमरान के बेटे के बारे में हाल-चाल लेते थे. जब इमरान के बेटे सर्जरी के बाद घर पहुंचे थे तो अक्षय ने कहा था कि वे अयान से मिलना चाहते थे और वे इमरान के घर पहुंच गए थे. अक्षय जब इमरान के घर पहुंचे तो अयान सो रहा था. अक्षय ने अयान के बालों पर हाथ फेरते हुए इमरान से पूछा था कि इसकी उम्र कितनी है? इस पर इमरान ने कहा था कि वो चार साल का होने जा रहा है. इसके बाद अक्षय ने अयान को देखा था और वापस चले गए थे. 

इमरान को बाद में एहसास हुआ था कि अक्षय के पिता की भी कैंसर से मौत हुई थी. इसलिए वे अयान की बीमारी को लेकर बेहद संवेदनशील हो गए थे. अक्षय ने ये भी कहा था कि वे देश में अयान के लिए सभी तरह की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement