scorecardresearch
 

जब प्रियंका चोपड़ा के लिए ऋतिक रोशन बने एक रियल लाइफ सुपरहीरो!

हाल ही में रिलीज हुई प्र‍ियंका की मेमोयर 'अनफिनिश्ड' में एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों की याद ताजा की है. उन्होंने साझा किया है कि उस समय उनके को-स्टार ऋतिक रोशन उनके सबसे बड़े सपोर्ट थे जब प्र‍ियंका के पिता डॉ. अशोक चोपड़ा को अपनी गंभीर बीमारी का पता चला.

Advertisement
X
प्र‍ियंका चोपड़ा-ऋति‍क रोशन
प्र‍ियंका चोपड़ा-ऋति‍क रोशन

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी उदारता के लिए जाने जाते हैं. उनके सह-कलाकारों ने हमेशा उनके और उनके सहायक तरीकों के बारे में बात की है. प्रियंका चोपड़ा जोनस का नाम भी इसमें शामिल है. प्र‍ियंका ने कृष (2006), अग्निपथ (2012) और कृष 3 (2013) में ऋतिक के साथ काम किया है. इस दौरान प्रियंका के पिता के मेडिकल क्राइसिस में ऋतिक की ओर से मिली मदद पर प्र‍ियंका ने अपना पर्सनल अनुभव साझा किया है. 

Advertisement

हाल ही में रिलीज हुई प्र‍ियंका की मेमोयर 'अनफिनिश्ड' में एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों की याद ताजा की है. उन्होंने साझा किया है कि उस समय उनके को-स्टार ऋतिक रोशन उनके सबसे बड़े सपोर्ट थे जब प्र‍ियंका के पिता डॉ अशोक चोपड़ा को अपनी गंभीर बीमारी का पता चला. उस समय प्रियंका कृष की शूटिंग कर रहीं थी जो तब तक की उनकी सबसे बड़ी फिल्म थी. 

ऋत‍िक ने ऐसे की थी प्र‍ियंका की मदद 

जब ऋतिक को उनके पिता की गंभीर स्थिति के बारे में पता चला कि उन्हें विदेश में एक अस्पताल में श‍िफ्ट करने की आवश्यकता है, तो ऋतिक ने कोई कसर नहीं छोड़ी और हर संभव मदद करने की कोशिश की थी. प्रियंका ने साझा किया, "अविश्वसनीय रूप से, ऋतिक जो हिंदी फिल्म उद्योग में बेहद सफल हैं, उन्होंने फोन किया और एयर इंडिया में अपने कनेक्शन का इस्तेमाल करके मेरे पिता की लंदन के लिए तत्काल उड़ान की व्यवस्था की".

Advertisement

ऋतिक द्वारा समय पर की गई मदद के लिए धन्यवाद, डॉ चोपड़ा को लंदन शिफ्ट किया और आवश्यक ट्रीटमेंट और सर्जरी की गई और उनकी जान बच गई. प्रियंका ने ऋतिक के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए लिखा, "अगर हमारे आस-पास के लोग नहीं होते जो हमारी तरफ से ऐसा करने के लिए इतने दयालु और इतने तैयार होते - ऋतिक और उनके पिता राकेश सर, बोस्टन में हमारा परिवार - मुझे संदेह है कि मेरे पिता उस वक्त बच पाते. ऐसा कोई रास्ता नहीं है जिससे मैं कभी भी उनके प्रति अपनी कृतज्ञता को पर्याप्त रूप से व्यक्त कर सकूं, यह थोड़ा डीप है."

इन मौकों पर दिखी ऋत‍िक की दयालुता 

ऐसे कई मौके आए जब ऋतिक ने सेट पर घायल हुए क्रू मेंबर्स की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया और उन्हें आर्थ‍िक सहायता दी. मुसीबत के समय में लोगों के परिवारों के समर्थन के लिए भी आगे आए. कोविड-19 महामारी के दौरान भी ऋत‍िक ने एक एनजीओ से हाथ मिलाया, जो वृद्धाश्रमों, दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों और भारत के निम्न आय वर्ग के लोगों को 1.2 लाख पौष्टिक पका हुआ भोजन प्रदान करते हैं.  महामारी के दौरान बीएमसी कार्यकर्ताओं के प्रयासों को देखते हुए, ऋतिक ने न केवल 20 लाख रुपये दान किए, बल्कि उनके लिए N95 और FFP3 मास्क का भी योगदान दिया. इतना ही नहीं एक्टर ने आगे आ कर निम्न-मध्यमवर्गीय परिवारों से आने वाले पैपराजी फोटोग्राफरों का भी समर्थन किया. इसके अलावा ऋतिक ने 100 बॉलीवुड डांसर्स के बैंक खातों में पैसा जमा करवाये जो नौकरी से हाथ धो बैठे थे.

Advertisement

 
 

Advertisement
Advertisement