scorecardresearch
 

'गांव के नेता से कहकर लगवा दें नौकरी', जब पाताल लोक वाले जयदीप का स्ट्रगल देखकर बोलीं थीं उनकी मां

कुछ समय पहले जयदीप एक पॉडकास्ट में गए थे, जहां उन्होंने अपनी मां से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जब वो फिल्में कर रहे थे, तब उनकी मां ने उन्हें एक अच्छी नौकरी का ऑफर किया था जिसे सुनकर वो चौंक गए थे. 

Advertisement
X
जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत इंडस्ट्री के काफी बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. वो कड़ी मेहनत करके आज उस मुकाम पर पहुंचे हैं जहां हर एक्टर पहुंचने का सपना देखता है. उन्होंने बहुत स्ट्रगल देखा है जिससे उभरकर वो आज अपने फैंस की पसंद बन चुके हैं.

Advertisement

जयदीप ने सुनाया अपनी मां का किस्सा

इस बारे में जयदीप ने बताते हुए अपनी मां से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जब वो फिल्में कर रहे थे, तब उनकी मां ने उन्हें एक अच्छी नौकरी का ऑफर किया था जिसे सुनकर वो चौंक गए थे. 

जयदीप ने बताया, 'मेरी उस समय गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म रिलीज हुई थी और मैं कमांडो फिल्म की शूटिंग कर रहा था. मेरी मां ने एक दिन मुझसे पूछा कि क्या तुम्हारा काम ठीक चल रहा है? तो मैंने कहा कि हां मां सब ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कि देखो अगर कुछ नहीं हो रहा हो तो हमारे सरकार हैं यहां हरियाणा में. मेरे पापा के पुराने पढ़े हुए एम.एल.ए हैं सरकार में.'  इधर एक कॉलेज में जूनियर प्रोफेसर की पोस्ट निकली है तो तुम्हारे लिए बात कर लेते हैं.

Advertisement

जयदीप ने हंसते हुए कहा कि मेरी मां आप देखिए कि मुझे उस वक्त एक कॉलेज में जूनियर प्रोफेसर लगवा रही हैं एक एम.एल.ए के जरिए. मैंने अपनी मां को कहा कि मां आपकी बात सही है लेकिन ये अभी होगा नहीं. मेरी मां मेरे लिए चिंता करती है. जाकिर खान ने एक बार कहा था कि माता-पिता आपके जुनून के खिलाफ नहीं होते, वो आपको बस गरीब नहीं देखना चाहते.'

जयदीप का फिल्मी करियर अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से थोड़ा बदला. जिसके बाद उनकी झोली में कई सारी फिल्में आई जिसमें उन्होंने काम किया. आज जयदीप इंडस्ट्री के काफी मंजे हुए एक्टर है. अगर वो शायद उस समय अपनी मां की बात मान लेते तो बॉलीवुड को एक और टैलेंटिड एक्टर नहीं मिल पाता. 

Live TV

Advertisement
Advertisement