scorecardresearch
 

जब KK ने माना, 'मैं खत्म हो चुका था', पत्नी ज्योति के फैसले ने बदली किस्मत

सिंगर केके की जिंदगी में उनकी पत्नी का अहम रोल था. इसके बारे में केके ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा भी किया था. उन्होंने बताया था कैसे उनकी पत्नी ने जिंदगी के मुश्किल समय में उनकी मदद की थी. सिंगर के करियर में पत्नी ज्योति ने अहम रोल प्ले किया था. केके और उनकी पत्नी का प्यार अटूट था.

Advertisement
X
केके अपनी पत्नी के साथ
केके अपनी पत्नी के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छठी क्लास में मिले थे केके-ज्योति
  • केके ने जिससे प्यार किया, उसी से की शादी
  • अब हमारे बीच नहीं रहे केके

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके के आकस्मिक निधन ने बड़ा सदमा दिया है. महज 53 साल की उम्र में एक टैलेंटेड सितारा दुनिया छोड़ गया. केके के निधन ने उनके परिवार को बड़ा झटका दिया है. केके की पत्नी और उनके बच्चों के लिए ये पल कितना झकझोर देने वाला है, इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. 

Advertisement

केके की सक्सेस के पीछे पत्नी का हाथ

केके की जिंदगी और उनकी सफलता में सिंगर की पत्नी का अहम रोल था. इसके बारे में केके ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा भी किया था. उन्होंने बताया था कैसे उनकी पत्नी ने जिंदगी के मुश्किल समय में उनकी मदद की थी. सिंगर  के करियर में पत्नी ज्योति ने अहम रोल प्ले किया था. केके के 1994 में दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने में ज्योति ने सिंगर को सपोर्ट किया था. यूं कहें कि पत्नी की बदौलत केके मुंबई पहुंचे थे. 

Singer KK last video: कॉन्सर्ट में बार-बार पसीना पोछते रहे KK, कैसे स्टेज पर बिगड़ी तबीयत, देखें वीड‍ियो

केके ने 2013 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था- मैं जिंगल्स कर रहा था, उन्हें बना रहा था. एडवर्टाइजिंग कर रहा था. लेकिन इतना ही था जो मैं कर सकता था.  मैं डेड एंड तक पहुंच चुका था. 3 साल पहले मेरी शादी हुई थी. मेरी पत्नी ज्योति की वजह से मैं मुंबई में सेटल हो पाया था.

Advertisement

वहीं सोनी म्यूजिक इंडिया से बातचीत में केके ने कहा था- ज्योति ने मेरे लिए मुंबई में शिफ्ट होने का फैसला लिया, जिसे मैं नहीं ले सका था. ज्योति ने मेरी एक खास मनोस्थिति से निकलने में मदद की थी. वो आज भी करती है. मैंने सेटल होने से पहले शादी की मेरे लिए ये काम कर गया. पत्नी ज्योति ने मुझे सेटल डाउन करने  में मदद की.

Singer KK Death: देखो-देखो, जोश ऑफ इंडिया... 1999 वर्ल्ड कप का ये सॉन्ग आपको याद है?

बचपन के दोस्त थे केके और ज्योति

केके और उनकी पत्नी बचपन के दोस्त थे. जिस एक लड़की से केके ने प्यार किया था उसी से उन्होंने शादी की थी. दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब वे छठी क्लास में थे. दोनों की सालों तक चली कंपेनियनशिप बताती है कि उनमें बुशमार प्यार था. लेकिन अब उनकी सुपरहिट जोड़ी टूट चुकी है. 

RIP केके.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement