'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सफल और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. माधुरी की एक्टिंग और उनके डांस का हर कोई कायल है. माधुरी ने अपने फिल्मी करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. लेकिन एक समय ऐसा था, जब एक्ट्रेस को उनके लुक्स के लिए ताने दिए जाते थे.
जब माधुरी के लुक्स पर लोगों ने किए थे कमेंट
माधुरी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया- लोग कहते थे कि मैं हीरोइन की तरह नहीं दिखती हूं. सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में माधुरी ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तब उन्होंने बहुत कुछ फेस किया था. माधुरी ने कहा- लोग कहते थे कि मैं हीरोइन की तरह नहीं दिखती हूं, क्योंकि मैं उस टाइम बहुत यंग थी. हर किसी के मन में मिथक था कि एक हीरोइन को किस तरह दिखना चाहिए.
कैमरे के सामने ब्रालेस हुईं Mia Khalifa, चिपकाया टेप, वायरल हुआ बोल्ड लुक
रेड बिकिनी में श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari ने ढाया कहर, पूल में दिखा सेंशुअस लुक
माधुरी के काम आई मां की सलाह
माधुरी ने आगे कहा- मेरी मां बहुत स्ट्रॉन्ग लेडी थीं. वो कहती थीं कि आप अच्छा काम करोगे तो आपको पहचान मिल जाएगी. मैंने हमेशा उनकी सलाह मानी हैं. मां मुझसे कहती थीं- कामयाबी मिलेगी तो लोग बाकी दूसरी चीजें भूल जाएंगे.
माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में अपना डेब्यू किया था. लेकिन एक्ट्रेस को साल 1988 में आई फिल्म तेजाब से सफलता मिली थी. इस फिल्म में माधुरी के साथ लीड रोल में अनिल कपूर भी थे. इसके बाद माधुरी एक के बाद एक हिट फिल्में देती गईं. आज माधुरी को इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में शुमार किया जाता है. माधुरी ने अपने करियर में कई अलग-अलग तरह के रोल निभाकर फैंस के दिलों को जीता है.
माधुरी की इंस्पिरेशनल स्टोरी सुनकर हम तो बस यही कहेंगे कि अगर इंसान मेहनत और लगन से कुछ करता है तो कामयाबी मिलना तय है.