scorecardresearch
 

हरभजन संग शादी की अफवाहों ने खराब किया था गीता का करियर, हाथ से निकलीं चार फिल्में

गीता बसरा इन दिनों अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी को लेकर खासी उत्साहित हैं. हाल ही में एक मौके पर वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. बता दें, गीता क्रिकेटर हरभजन सिंह से सात साल पहले शादी के बंधन में बंधी थीं. नौ साल के रिलेशनशिप के बाद इन दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में बदल लिया था. हालांकि गीता ने बताया कि हरभजन संग उनकी शादी की अफवाहों ने उनके करियर पर बुरा असर डाला था. 

Advertisement
X
गीता बसरा सिंह
गीता बसरा सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गीता बसरा के हाथों से निकली थीं चार फिल्में
  • करियर के उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाई, जिसकी की थी ख्वाहिश
  • अफवाह ने बदल दी थी करियर की दिशा

बॉलीवुड में एक्टर-एक्ट्रेसेज के लिंकअप की खबरें आम रही हैं. कभी इन खबरों से स्टार्स को फायदा होता है, तो कभी-कभी इसका बहुत बुरा प्रभाव भी पड़ता है. जैसा क‍ि गीता बसरा और हरभजन सिंह के मामले में हुआ. हरभजन सिंह से लिंकअप व शादी की खबरें गीता के लिए मंहगी पड़ गई थीं. इस वजह से गीता के हाथों ने चार फिल्में चली गईं, उस वक्त गीता अपनी करियर के पीक पर थीं लेकिन अफवाहों ने उनके करियर की दिशा ही बदल दी. 

Advertisement

बदलने पड़े थे तीन-तीन मैनेजर

टाइम्स ऑफ इंडिया से इंटरव्यू के दौरान गीता ने बताया कि 19 साल की उम्र में एक्टिंग करियर प्लान कर मुंबई पहुंची थीं. हालांकि उन्हें ज्यादा स्ट्रगल करने की जरूरत नहीं पड़ी. 22 साल की उम्र में गीता की डेब्यू फिल्म रिलीज के लिए तैयार थी. इस दौरान ही उनकी हरभजन सिंह संग शादी की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया था. गीता बताती है, मुझे मुंबई में करियर बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी थी. एक दो साल के ऑडिशन में ही मुझे कई बेहतरीन ऑफर्स आने लगे थे. मेरी पहली फिल्म 22 साल में रिलीज भी हो गई थी. हरभजन संग लिंकअप की खबरों ने डायरेक्टर्स व मेकर्स पर एक अलग प्रभाव छोड़ा था. मैं उस वक्त बिलकुल अकेली पड़ गई थी. मेरे पास कोई ऐसा नहीं था, जो मेरा बचाव कर सके. इस चक्कर में मैंने तीन से चार मैनेजर बदल लिए. 

Advertisement

हॉस्पिटल में एडमिट बिग बॉस 12 फेम सृष्टि रोड़े ने दिया हेल्थ अपडेट, लिखा ये नोट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra)

हाथ में शैंपेन लिए नजर आए दीपिका-रणवीर, वायरल हुई शादी की अनसीन Photos

चार फिल्मों से धोना पड़ा था हाथ 

गीता आगे कहती हैं, इसी बीच मेरे हाथ से चार बड़ी फिल्में निकल गई थीं क्योंकि मेकर्स को लगने लगा था कि अब मेरे काम में कोई दिलचस्पी नहीं है. बल्कि मेकर्स ने यहां तक कह दिया था कि आप काम क्यों करना चाहती हैं. मेरे करियर ने अभी उड़ान भी भरा नहीं था लेकिन मुझे ऐसे किनारे कर दिया, जैसे मेरी शादी हो चुकी है. मैंने कुछ ही फिल्में की हैं लेकिन वो हासिल नहीं कर पाई, जिसकी चाहत थी. 

हरभजन सिंह से अपनी पहली मुलाकात पर गीता कहती हैं, मेरी पहली मुलाकार फिल्म द ट्रेन के रिलीज के बाद हुई. उस वक्त हरभजन अपने करियर के पीक पर थे. हरभजन को आजतक किसी लड़की के साथ नहीं देखा गया था. तस्वीरों को देखने के बाद लोगों को लगा कि हम डेट कर रहे हैं. हालांकि उस वक्त हम केवल अच्छे दोस्त ही थे.

Advertisement
Advertisement