फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर लेजेंडरी एथलीट मिल्खा सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन देश के लिए दिए योगदान ने उन्हें हमेशा के लिए अमर बना दिया है. मिल्खा सिंह की जिंदगी पर बॉलीवुड मूवी भी बनी थी जिसमें फरहान अख्तर ने लीड रोल निभाया था. मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में अपनी जर्नी देख रियल मिल्खा सिंह बेहद भावुक हो गए थे.
जब बड़े पर्दे पर अपना संघर्ष देख रो पड़े थे मिल्खा सिंह
एक इंटरव्यू में फिल्म भाग मिल्खा भाग देखने के बाद अपना रिएक्शन देते हुए एथलीट ने कहा था- मैं फिल्म के कुछ सीन्स देखने के बाद बहुत इमोशनल हो गया था. इन सीन्स ने मुझे मेरे संघर्ष के दिनों की याद दिलाई. उन यादों को ताजा किया जब बंटवारा हुआ था मेरे पास नौकरी नहीं थी, भरपेट खाने को खाना नहीं था. बड़े पर्दे पर अपने करियर के शुरुआती दिनों को देख मैं रो पड़ा था.
मिल्खा सिंह को पर्दे के 'मिल्खा' का आखिरी सलाम, कहा- आप हमेशा जिंदा रहेंगे
राकेश ओमप्रकाश द्वारा निर्देशित इस फिल्म को प्रसून जोशी ने लिखा था. एक इंटरव्यू में प्रसून जोशी ने बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट लिखते वक्त मिल्खा सिंग की जिंदगी को बेहतर समझने के लिए उन्होंने मिल्खा सिंह के साथ कुछ समय बिताया था. प्रसून जोशी ने बताया था कि बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म देखने के बाद वे काफी इंप्रेस हुए, हंसे भी और कई सीन्स देख कर रोए भी.
फरहान अख्तर ने जताया दुख
मिल्खा सिंह पर बनी इस फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा सोनम कपूर, दिव्या दत्ता भी अहम रोल में दिखे थे. दूसरी तरफ, मिल्खा सिंह के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एथलीट को श्रद्धांजलि दी है. पर्दे पर मिल्खा सिंह बने फरहान अख्तर ने भी दुख जताया है.
मिल्खा सिंह ने भाग मिल्खा भाग के लिए चार्ज किए थे 1 रुपये, मेकर्स ने दिया था स्पेशल नोट
उन्होंने पोस्ट कर लिखा- मेरा एक हिस्सा अब भी यह मानने को तैयार नहीं है कि अब आप इस दुनिया में नहीं रहे. शायद यह वह जिद्दी हिस्सा है जो मैंने आपसे लिया ...वह हिस्सा जो एक बार किसी चीज को ठान लेता है तो उसे बिना पूरा किए हार नहीं मानता. और सच तो ये है कि आप हमेशा जिंदा रहेंगे. क्योंकि आप बड़े दिलवाले इंसान से कहीं ज्यादा प्यार देने वाले और जमीन से जुड़े इंसान थे.'