बॉलीवुड में कई सारे कपल ऐसे हैं जिन्हें देख हर कोई उनका फैन बन जाता है. आज के समय में हम सोशल मीडिया पर खूब सारे कपल को देखते हैं. जो अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुलकर एन्जॉय करते हैं. एक जमाना था जब सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था लेकिन अखबरों में बॉलीवुड कपल के बारे में बातें छपा करती थीं.
70 के दशक में भी कई ऐसे कपल्स थे जिसकी खबरें भी काफी आया करती थीं. एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर उन्हीं कपल में से एक हैं. दोनों का रिलेशनशिप काफी लंबे समय तक चला था जिसके बाद उन्होंने आपस में शादी कर ली थी. दोनों की डेटिंग की खबरें भी मीडिया में खूब चली थीं.
जब ऋषि कपूर से गुस्सा थीं नीतू कपूर
एक किताब में नीतू ने ऋषि कपूर को डेट करते समय एक मजेदार किस्से का भी जिक्र किया है. अपनी ननद रितु नंदा की एक किताब 'राज कपूर द वन एंड ओनली शोमैन' में उन्होंने बताया कि वो एक बार ऋषि कपूर पर बहुत गुस्सा थीं. लेकिन उनका गुस्सा ऋषि कपूर के बजाय उनके पिता राज कपूर पर निकल गया था.
नीतू कपूर ने बताया- एक बार जब मैं अपने पति को डेट कर रही थी, उन्होंने बहुत शराब पी हुई थी और वो घर चले गए थे. मैं उनसे बहुत गुस्सा थी. मैंने उन्हें कॉल किया और फोन पर ही सुना दिया. मैं चौंक गई थी जब मैंने लाइन के दूसरी तरफ से एक आवाज सुनी जिसने मुझसे सिर्फ एक बात कही कि तुम्हें एक बाप और बेटे की आवाज में फर्क समझ नहीं आता? उन दोनों की आवाज इतनी मिलती-जुलती थी और मुझे बहुत अजीब लगा.
ऋषि कपूर के गुस्से को कैसे मैनेज करती थीं नीतू?
ऋषि कपूर के बारे में अक्सर यही कहा गया कि वो बहुत गुस्सा किया करते थे. कई बार मीडिया में भी उन्हें पैपराजी पर गुस्सा करता देखा गया था. यहां तक की उनके घर वाले भी इस बात को मानते थे कि वो उनके परिवार में सबसे ज्यादा गुस्सा करने वाले कपूर थे. कई सालों पहले ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू के साथ एक कॉमेडी शो पर पहुंचे थे जहां उनकी पत्नी से सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि आखिर कैसे वो ऋषि कपूर के गुस्से को अपने काबू में करती हैं.
तो इसपर उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में कहा- वो जिस तरह से आपसे बरताव करता है, आप सामने से ठीक वैसा ही बर्ताव किया करें. ऋषि जी अगर चीख रहे हैं तो आप भी चीख दो, वो अपने आप ही शांत हो जाते हैं. ऋषि कपूर और नीतू कपूर का साथ काफी सालों का रहा. कई सालों के रिलेशनशिप के बाद, दोनों ने साल 1980 में एक-दूसरे से शादी कर ली थी. लेकिन साल 2020 में ऋषि कपूर के चले जाने के बाद, ये जोड़ी टूट गई. हालांकि नीतू कपूर ने कभी मीडिया में अपनी कमजोरी का अहसास नहीं होने दिया. वो अब बिना रुके काम कर रही हैं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं.