scorecardresearch
 

जब Priyanka Chopra के 'टमी फैट' को समझा था 'बेबी बंप', प्रेग्नेंसी पर पूछे गए थे सवाल

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में शादी की थी. इस आलीशान शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी के कुछ समय बाद ही प्रियंका चोपड़ा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं. ये बात तब की है जब प्रियंका अपनी हॉलीवुड फिल्म Isn't It Romantic का प्रमोशन कर रही थीं. 

Advertisement
X
निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा
निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका की 'बेबी बंप' वाली फोटो हुई थीं वायरल
  • टमी फैट को लोगों ने समझा बेबी बंप
  • अलग अंदाज में प्रियंका ने खारिज की थी अफवाह

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस आज बेहद खुश हैं. दोनों के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने यह खुशखबरी देकर परिवार, करीबियों और फैंस का दिन बना दिया है. हालांकि प्रियंका और निक ने बेबी के आने से पहले इस बात की भनक तक किसी को नहीं लगने दी थी. कई बार ऐसा भी हुआ कि प्रियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल उठे. 

Advertisement

जब वायरल हुई थीं प्रियंका की 'बेबी बंप' वाली फोटोज

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में शादी की थी. इस आलीशान शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी के कुछ समय बाद ही प्रियंका चोपड़ा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं. ये बात तब की है जब प्रियंका अपनी हॉलीवुड फिल्म Isn't It Romantic का प्रमोशन कर रही थीं. 

Priyanka Chopra को सरोगेसी से बेटा हुआ या बेटी? सामने आई डिटेल

इस दौरान प्रियंका चोपड़ा डिजाइनर माइकल कोर्स के फैशन शो में पहुंची थीं. न्यूयॉर्क में हुए इस फैशन शो में प्रियंका चोपड़ा ने ग्रे कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना था. प्रियंका ने हाई नेक टॉप के साथ ग्रे ब्लेजर और स्कर्ट पहनी थी. ऐसे में उनका टमी थोड़ा मोटा नजर आ रहा था. प्रियंका की फोटो और वीडियो सामने आने के बाद खबर फैल गई थी कि वह प्रेग्नेंट हैं. हालांकि बाद में प्रियंका ने The Ellen DeGeneres Show पर शिरकत की थी. इस शो पर प्रियंका ने टकीला शॉट पिया था, जिसके बाद साफ हो गया कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. 

Advertisement

एक नहीं 2 बच्चों के पेरेंट्स बनना चाहते हैं Priyanka Chopra-Nick Jonas!

लंदन में घूमते देख भी उठे थे सवाल

इसके बाद पिछले साल भी प्रियंका चोपड़ा के प्रेग्नेंट होने की खबरें इंटरनेट पर घूमने लगी थीं. प्रियंका को अपने पति निक जोनस के साथ लंदन में घूमते हुए देखा गया था. एक्ट्रेस की तस्वीरों में वह थोड़ी मोटी नजर आ रही थीं. इसपर लोगों ने माना कि प्रियंका चोपड़ा प्रेग्नेंट हैं. इतना ही नहीं ट्विटर पर तो फैंस ने खुशी जताना और कपल को बधाई देना भी शुरू कर दिया था. तब भी खबर गलती ही निकली थी.

अब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सही में माता-पिता बन गए हैं. दोनों ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. निक और प्रियंका दोनों ही बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. ऐसे में उनके पहले बच्चे का जन्म दोनों के लिए बेहद खास है. प्रियंका ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया था कि वह और निक जोनस अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement